विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2015

ब्राजील : गुस्साए रेफरी ने मैदान पर ही तान दी पिस्तौल, देखें वीडियो

ब्राजील : गुस्साए रेफरी ने मैदान पर ही तान दी पिस्तौल, देखें वीडियो
बेलो होरिजोंटे (ब्राजील): अभी कुछ दिनों पहले बरमूडा में एक स्थानीय क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच मारपीट की घटना हुई थी, जिसने 'जेंटलमैन गेम' कहे जाने वाले इस खेल और खेलजगत को शर्मसार कर दिया था। अब ब्राजील में एक स्थानीय फुटबॉल मैच के दौरान एक अनूठी घटना सामने आई है। यह घटना रेफरी और खिलाड़ी के बीच की है, जिसमें रेफरी ने गुस्से में आकर बीच मैदान में ही खिलाड़ी पर पिस्तौल तान दी।

बाहर किए जाने से नाराज था खिलाड़ी, रेफरी को मारी किक
रीजनल फुटबॉल लीग में ब्रूमाडिन्हो और एमान्टेस डा बोला टीमों के बीच मैच खेला जा रहा था। मैच के दौरान रेफरी गैब्रिएल मुर्टा को एक खिलाड़ी ने नाराज होकर किक मार दी। दरअसल वह रेफरी द्वारा उसे मैदान से बाहर करने के फैसले से नाराज था। इसके बाद रेफरी भी आगबबूला हो गए और तुरंत ड्रेसिंग रूम से पिस्तौल लाकर उस खिलाड़ी पर तान दी। विवाद बढ़ता देक लाइंसमैन ने मामले को किसी तरह शांत कराया।

यू-ट्यूब पर वाइरल है वीडियो
रीजनल फुटबॉल लीग में ब्रूमाडिन्हो और एमान्टेस डा बोला टीमों के बीच मैच के बीच हुई इस घटना का वीडियो यू-ट्यूब पर मौजूद है, जिसमें यह पूरा वाकया रिकॉर्ड है।



लीग के प्रेसिडेंट वाल्डेनिर ने बताया, ‘एमान्टेस डा बोला के खिलाड़ी और मैनेजर मैदान में घुसकर विपक्षी खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखाए जाने की मांग कर रहे थे। इसी दौरान रेफरी से हाथापाई की गई। इससे गुस्साए मुर्टा ने पिस्तौल निकाल ली।’

रेफरी पर कार्रवाई की तैयारी
इस घटना के बाद रेफरी के साइकोलॉजिकल टेस्ट किया जाएगा। उधर, पिस्तौल लेकर मैदान में जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। उन पर बैन लगाया जा सकता है।

'खिलाड़ी से महसूस हुआ था खतरा'
रेफरी एसोसिएशन के प्रमुख गियूलियानो बोजानो ने कहा,‘मुर्टा के मुताबिक उन्हें खिलाड़ी से खतरा महसूस हुआ और उन्होंने अपने बचाव में हथियार बाहर निकाला।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्राजील, रेफरी ने तानी पिस्तौल, फुटबॉल मैच, Brazil, Referee Pulls Out Gun, Football Match, Football Referee, Football
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com