विज्ञापन
This Article is From May 13, 2013

अभिनव बिंद्रा को भारतरत्न की उपाधि देने की सिफारिश

अभिनव बिंद्रा को भारतरत्न की उपाधि देने की सिफारिश
ओलिंपिक में भारत के लिए एकमात्र व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को भारतरत्न की उपाधि दिए जाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने अपनी अनुशंसा भेजी है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: ओलिंपिक में भारत के लिए एकमात्र व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को भारतरत्न की उपाधि दिए जाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने अपनी अनुशंसा भेजी है।

एनआरएआई के सलाहकार बलजीत सिंह सेठी ने कहा, "हमने भारतरत्न के लिए अभिनव के नाम की सिफारिश की है। वह भारतीय निशानेबाजी की किंवदंती बन चुके हैं। उनकी उपलब्धियां सभी के लिए प्रेरणादायक हैं। हमें लगता है कि उन्हें भारतरत्न मिलना चाहिए।"

बिंद्रा ने 2008 में बीजिंग में हुए ओलिंपिक में 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। बिंद्रा द्वारा भारत के लिए जीता गया स्वर्ण पदक 1980 में मास्को ओलिंपिक में भारतीय हॉकी टीम द्वारा लाए गए स्वर्ण पदक के बाद पहला स्वर्ण पदक था।

एनआरएआई के अध्यक्ष रनिदर सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यालय को एक पत्र लिखकर भारतरत्न के लिए बिंद्रा के नाम की सिफारिश की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अभिनव बिंद्रा, Abhinav Bindra, भारतरत्न, Bharat Ratna, उपाधि, सिफारिश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com