रांची राइनोज टीम ने एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम में सोमवार को खेले गए हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के 17वें मुकाबले में मुम्बई मैजिशियंस टीम को 2-1 से हरा दिया। मैजिशियंस को लगातार सातवीं हार मिली है।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                रांची: 
                                        रांची राइनोज टीम ने एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम में सोमवार को खेले गए हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के 17वें मुकाबले में मुम्बई मैजिशियंस टीम को 2-1 से हरा दिया। मैजिशियंस को लगातार सातवीं हार मिली है।
राइनोज के लिए एश्ले जैक्सन ने 29वें और मनप्रीत सिंह ने 49वें मिनट में गोल किया। मैजिशियंस के लिए संदीप सिंह ने पहले मिनट में गोल दागा। यह संदीप का 10वां गोल है।
दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर की उम्मीद थी और हुआ भी यही। मैजिशियंस ने मैच के पहले ही मिनट में हासिल पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदलकर अपने इरादे जाहिर कर दिए।
संदीप ने एचआईएल में अपना 10वां गोल किया। उन्होंने राइनोज के गोलकीपर के शरीर के ऊपर से गेंद को उछाला। गोलकीपर ने प्रयास किया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। संदीप का जोरदार ड्रैग गोलपोस्ट में घुस चुका था।
राइनोज के लिए यह पेनाल्टी कार्नर काफी भारी पड़ा क्योंकि मैच के पहले ही मिनट से उसके खिलाड़ी दबाव में आ गए। राइनोज के खिलाड़ियों को इस दबाव से निकलने और बराबरी का गोल करने में 28 मिनट लगे। 29वें मिनट में जैक्सन ने पेनाल्टी कार्नर पर किए गए गोल का बदला ठीक उसी तरह चुकता किया और अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।
इसके बाद दोनों टीमों के बीच फिर से आगे निकलने की होड़ शुरू हो गई लेकिन इस बार सफलता मेजबान टीम को मिली।
राइनोज की ओर से मनप्रीत ने बढ़त वाला गोल किया। मनप्रीत ने अकेले दम पर यह गोल किया।
इस जीत ने पांच टीमों की तालिका में राइनोज को और मजबूती दी है। उसने सात में पांच मैच जीते हैं जबकि उसे दो मैचों में हार मिली है। राइनोज के खाते में 27 अंक हैं।
इतने ही अंक दिल्ली वेवराइर्ड्स के खाते में भी हैं लेकिन उसने ये अंक छह मैचों से जुटाए हैं। तालिका में वेवराइर्ड्स पहले, राइनोज दूसरे, जेपी पंजाब वारियर्स (20) तीसरे, उत्तर प्रदेश विजार्ड्स (17) चौथे और मैजिशियंस (7) पांचवें स्थान पर है।
मैजिशियंस का अब तक जीत का खाता भी नहीं खुला है।
                                                                        
                                    
                                राइनोज के लिए एश्ले जैक्सन ने 29वें और मनप्रीत सिंह ने 49वें मिनट में गोल किया। मैजिशियंस के लिए संदीप सिंह ने पहले मिनट में गोल दागा। यह संदीप का 10वां गोल है।
दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर की उम्मीद थी और हुआ भी यही। मैजिशियंस ने मैच के पहले ही मिनट में हासिल पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदलकर अपने इरादे जाहिर कर दिए।
संदीप ने एचआईएल में अपना 10वां गोल किया। उन्होंने राइनोज के गोलकीपर के शरीर के ऊपर से गेंद को उछाला। गोलकीपर ने प्रयास किया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। संदीप का जोरदार ड्रैग गोलपोस्ट में घुस चुका था।
राइनोज के लिए यह पेनाल्टी कार्नर काफी भारी पड़ा क्योंकि मैच के पहले ही मिनट से उसके खिलाड़ी दबाव में आ गए। राइनोज के खिलाड़ियों को इस दबाव से निकलने और बराबरी का गोल करने में 28 मिनट लगे। 29वें मिनट में जैक्सन ने पेनाल्टी कार्नर पर किए गए गोल का बदला ठीक उसी तरह चुकता किया और अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।
इसके बाद दोनों टीमों के बीच फिर से आगे निकलने की होड़ शुरू हो गई लेकिन इस बार सफलता मेजबान टीम को मिली।
राइनोज की ओर से मनप्रीत ने बढ़त वाला गोल किया। मनप्रीत ने अकेले दम पर यह गोल किया।
इस जीत ने पांच टीमों की तालिका में राइनोज को और मजबूती दी है। उसने सात में पांच मैच जीते हैं जबकि उसे दो मैचों में हार मिली है। राइनोज के खाते में 27 अंक हैं।
इतने ही अंक दिल्ली वेवराइर्ड्स के खाते में भी हैं लेकिन उसने ये अंक छह मैचों से जुटाए हैं। तालिका में वेवराइर्ड्स पहले, राइनोज दूसरे, जेपी पंजाब वारियर्स (20) तीसरे, उत्तर प्रदेश विजार्ड्स (17) चौथे और मैजिशियंस (7) पांचवें स्थान पर है।
मैजिशियंस का अब तक जीत का खाता भी नहीं खुला है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं