विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2016

सरदार ने पाकिस्‍तान के हॉकी खिलाडि़यों को दी सलाह, अपने बर्ताव के लिए माफी मांगो

सरदार ने पाकिस्‍तान के हॉकी खिलाडि़यों को दी सलाह, अपने बर्ताव के लिए माफी मांगो
सरदार सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: भारतीय टीम के कप्तान सरदार सिंह ने हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शामिल नहीं करने के हॉकी इंडिया के फैसले का समर्थन किया है। इसके साथ ही उन्‍होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भारत में दिसंबर 2014 में हुई चैम्पियंस ट्राफी के दौरान उनके 'अस्वीकार्य'  बर्ताव के लिये माफी मांगने को कहा है।

चैंपियंस ट्राफी के दौरान उन्‍होंने जो किया, वह अस्‍वीकार्य
सरदार ने हॉकी इंडिया लीग की ट्रॉफी के अनावरण के मौके पर कहा, 'पाकिस्तानी खिलाड़ियों को काफी नुकसान हो रहा है लेकिन उन्होंने चैम्पियंस ट्राफी 2014 के दौरान जो किया, वह अस्वीकार्य है । उन्होंने इसके लिये अभी तक माफी नहीं मांगी है लिहाजा मेरा मानना है कि उन्हें एचआईएल में खेलने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए।'

तीन सत्रों से कोई पाक खिलाड़ी नहीं है एचआईएल का हिस्‍सा
हॉकी इंडिया लीग के पहले सत्र में नौ पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल थे लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही कुछ राजनीतिक संगठनों के विरोध के कारण उन्हें रवाना होना पड़ा। इसके बाद से तीन सत्रों में कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा नहीं रहा है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सरदार सिंह, एचआईएल, पाकिस्‍तानी खिलाड़ी, Sardar Singh, Pakistan Hockey Players, HIL
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com