टेनिस खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
सोमवार से साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू हो रहा है। रफ़ाएल नडाल के लिए साल का पहला ग्रैंड स्लैम हमेशा से अच्छा नहीं रहा है। नडाल ने 2009 में सिर्फ़ एक बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने में कामयाब रहे हैं। पुरानी बातों के भुलाकर नडाल ने इस साल ज़ोरदार शुरुआत करने की ठानी है।
नडाल ने कहा, 'मैंने यहां आकर खूब अभ्यास किया है और ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने के लिए तैयार हूं।'
29 साल के नडाल का जीत के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन में प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। 2010 में क्वार्टर-फ़ाइनल में ऐंडी मर्रे के ख़िलाफ़ रिटायर्ड-हर्ट हो गए थे। 2011 में क्वार्टर-फ़ाइनल में डेविड फ़ेरर ने उन्हें हराया। 2012 में वो फ़ाइनल में पहुंचने में कामयाब हुए लेकिन ख़िताब नहीं जीत सके। फ़ाइनल में नोवाक जोकोविच ने उन्हें मात दी। 2013 में नडाल पेट की परेशानी की वजह से टूर्नामेंट में नहीं खेल सके तो 2014 में एक बार फिर उन्हें फ़ाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इस दफ़ा स्टानिलास वावरिंका ने उन्हें हराया। पिछले साल उन्हें क्वार्टर-फ़ाइनल में थॉमस बर्डिच ने हराया था।
नडाल, पिछले कुछ समय से चोट से परेशान रहे हैं। कलाई और घुटने की चोट से परेशान होने की वजह से वो कई बार महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं। हालांकि पिछले साल नडाल ने तीन ख़िताब ज़रूर जीते जिससे उनके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद बंधती है। 14 ग्रैंड स्लैम जीत चुके नडाल के कोच ने कहा, 'पिछले साल के मुक़ाबले साल के शुरुआत में नडाल का फ़ॉर्म अच्छा है। नडाल पहले के मुक़ाबले ज़्यादा आक्रामक खेल रहे हैं और अच्छा खेलने के लिए उन्हें ऐसे ही खेलना होगा।'
स्पेन के नडाल टूर्नामेंट में मिलने वाली चुनौतियों से वाकिफ़ हैं। नडाल ने कहा, 'जोकोविच एक शानदार खिलाड़ी हैं और चोट से परेशान नहीं हैं, फ़िट होने से एक खिलाड़ी का मनोबल काफ़ी बढ़ जाता है। हालांकि मैं ये नहीं सोचता कि कौन कैसा खेल रहा है लेकिन जोकोविच बाक़ी खिलाड़ियों से अच्छा खेल रहे हैं। जोकोविच को मैच हारते देखना मुश्किल है।'
नडाल ने कहा, 'मैंने यहां आकर खूब अभ्यास किया है और ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने के लिए तैयार हूं।'
29 साल के नडाल का जीत के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन में प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। 2010 में क्वार्टर-फ़ाइनल में ऐंडी मर्रे के ख़िलाफ़ रिटायर्ड-हर्ट हो गए थे। 2011 में क्वार्टर-फ़ाइनल में डेविड फ़ेरर ने उन्हें हराया। 2012 में वो फ़ाइनल में पहुंचने में कामयाब हुए लेकिन ख़िताब नहीं जीत सके। फ़ाइनल में नोवाक जोकोविच ने उन्हें मात दी। 2013 में नडाल पेट की परेशानी की वजह से टूर्नामेंट में नहीं खेल सके तो 2014 में एक बार फिर उन्हें फ़ाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इस दफ़ा स्टानिलास वावरिंका ने उन्हें हराया। पिछले साल उन्हें क्वार्टर-फ़ाइनल में थॉमस बर्डिच ने हराया था।
नडाल, पिछले कुछ समय से चोट से परेशान रहे हैं। कलाई और घुटने की चोट से परेशान होने की वजह से वो कई बार महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं। हालांकि पिछले साल नडाल ने तीन ख़िताब ज़रूर जीते जिससे उनके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद बंधती है। 14 ग्रैंड स्लैम जीत चुके नडाल के कोच ने कहा, 'पिछले साल के मुक़ाबले साल के शुरुआत में नडाल का फ़ॉर्म अच्छा है। नडाल पहले के मुक़ाबले ज़्यादा आक्रामक खेल रहे हैं और अच्छा खेलने के लिए उन्हें ऐसे ही खेलना होगा।'
स्पेन के नडाल टूर्नामेंट में मिलने वाली चुनौतियों से वाकिफ़ हैं। नडाल ने कहा, 'जोकोविच एक शानदार खिलाड़ी हैं और चोट से परेशान नहीं हैं, फ़िट होने से एक खिलाड़ी का मनोबल काफ़ी बढ़ जाता है। हालांकि मैं ये नहीं सोचता कि कौन कैसा खेल रहा है लेकिन जोकोविच बाक़ी खिलाड़ियों से अच्छा खेल रहे हैं। जोकोविच को मैच हारते देखना मुश्किल है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रफ़ाएल नडाल, ऑस्ट्रेलियन ओपन 2016, साल का पहला ग्रैंड स्लैम, Rafael Nadal, Australian Open 2016, First Grand Slam Of The Year