आईपीएल के चौथे संस्करण के इस एकमात्र एलिमिनेटर मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से पराजित कर दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुम्बई:
वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण के इस एकमात्र एलिमिनेटर मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से पराजित कर दिया। इसके साथ ही नाइट राइडर्स की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से रखे गए 148 रनों के लक्ष्य का पीछा का पीछा करते हुए मुम्बई इंडियंस ने तेज शुरुआत करने के बाद छह शीर्ष बल्लेबाजों के विकेट गंवाने के बावजूद चार गेंद शेष रहते मैच पर कब्जा जमा लिया। हरभजन सिंह ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। मुम्बई इंडियंस की ओर से ए. ब्लीजार्ड ने 30 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सचिन तेंदुलकर ने 28 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली। अंतिम ओवरों में जेम्स फ्रें कलीन ने 25 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली। इससे पहले रेयान टेन डोशेट (नाबाद 70) की उम्दा पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुम्बई इंडियंस के सामने 148 रनों की चुनौती रखी। नाइट राइडर्स ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों की समाप्ति तक सात विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। 49 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के लगाने वाले डोशेट के अलावा यूसुफ पठान तथा शाकिब अल हसन ने 26-26 रनों का योगदान दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं