विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2016

पीवी सिंधु ने दुबई वर्ल्ड सुपरसीरीज के अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल की

पीवी सिंधु ने दुबई वर्ल्ड सुपरसीरीज के अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल की
पीवी सिंधु की फाइल तस्वीर
दुबई: भारत की अग्रणी महिला बैडमिटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने दुबई वर्ल्ड सुपर सीरीज टूर्नामेंट के ग्रुप-बी में बुधवार को जीत हासिल की. सिंधु ने हमदान स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में खेले गए इस मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को एक घंटे तीन मिनट के भीतर 12-21, 21-8, 21-15 से मात देकर जीत हासिल की.

उल्लेखनीय है कि ओलिंपिक सिल्वर मेडल विजेता सिंधु इस टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय चुनौती हैं. उनके साथ ग्रुप-बी में टूर्नामेंट की दूसरी वरीय यामागुची, चीन की सुन यू और स्पेन की कैरोलिन मारिन शामिल हैं.

टूर्नामेंट के ग्रुप-बी में सुन ने मारिन को 58 मिनट में 21-18, 24-22 से मात दी. सिंधु का ग्रुप-बी में अगला मुकाबला गुरुवार को सुन से होगा, वहीं मारिन की भिड़ंत यागामुची से होगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीवी सिंधु, वर्ल्ड सुपर सीरीज बैडमिंटन, दुबई, PV Sindhu, World Super Series, Dubai, Badminton
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com