विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2017

पीवी सिंधु का विजयी अभियान जारी, दुबई सुपर सीरीज के फाइनल में पहुंचीं

फाइनल में पीवी सिंधु का सामना दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी और शीर्ष वरीय जापान की अकाने यामागुची से होगा.

पीवी सिंधु का विजयी अभियान जारी, दुबई सुपर सीरीज के फाइनल में पहुंचीं
पीवी सिंधु ने चीन की चेन यूफेई को सीधे गेम में हरा दिया
दुबई: ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने दुबई सुपर सीरीज फानइल्स में अपना शानदार विजयी अभियान जारी रखते हुए शनिवार को चीन की चेन यूफेई को सीधे गेम में हरा दिया. इसके साथ ही वह इस प्रतियोगिता के महिला सिंगल्स के खिताबी मुकाबले में पहुंच गई हैं. दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने आठवें नंबर की चीन की खिलाड़ी को 59 मिनट में 21-15, 21-18 से हरा दिया. फाइनल में सिंधु का सामना दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी और शीर्ष वरीय जापान की अकाने यामागुची से होगा. यामागुची ने एक अन्य सेमीफाइनल में थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन को एक घंटा और 12 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 17-21, 21-12, 21-19 से हराया.

यह भी पढ़ें : साल का समापन दुबई फाइनल्‍स की खिताबी जीत के साथ करना चाहती हैं पीवी सिंधु

फाइनल में सिंधु को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. उन्होंने यामागुची के खिलाफ अब तक पांच मैचों में जीत दर्ज की है जबकि सिर्फ दो बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. सिंधु ने राउंड रोबिन के दौरान भी ग्रुप ए में अकाने को एकतरफा मुकाबले में सिर्फ 36 मिनट में 21-9 21-13 से हराया था.

VIDEO : वर्ल्ड बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीतकर घर लौटीं सिंधु
सिंधु ने इसके अलावा इस साल हांगकांग ओपन में भी अकाने को हराया था, लेकिन जापान की खिलाड़ी फ्रेंच ओपन में जीत दर्ज करने में सफल रही थी. (इनपुट एजेंसी से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com