युवा भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी के श्रीकांत और एचएस प्रणय जापान सुपर शृंखला के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए, जबकि पीवी सिंधू हारकर बाहर हो गईं। प्रणय ने नौंवी रैंकिंग वाले डेनमार्क के जॉन ओ जोर्गेंसेन को हराया। वहीं श्रीकांत ने जापान के काजूतेरू कोजाइ को मात
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
टोक्यो:
युवा भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी के श्रीकांत और एचएस प्रणय जापान सुपर शृंखला के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए, जबकि पीवी सिंधू हारकर बाहर हो गईं।
दुनिया के 56वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने नौंवी रैंकिंग वाले डेनमार्क के जॉन ओ जोर्गेंसेन को 21-14, 13-21, 21-17 से हराया। वहीं श्रीकांत ने जापान के काजूतेरू कोजाइ को 21-12, 21-16 से मात दी।
आठवीं वरीयता प्राप्त सिंधू स्थानीय खिलाड़ी अकाने यामागुची से 32 मिनट के मुकाबले में 6-21, 17-21 से हारकर बाहर हो गईं। भारत के मनु अत्री और सुमीत रेड्डी पुरुष युगल मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त चीन के शियाओलोंग लियू और जिहान कियू से 17-21, 16-21 से हारकर बाहर हो गए। प्रणय का खेल आकर्षण का केंद्र रहा, जिसने अपने जबर्दस्त स्मैश और दमखम से डेनमार्क के दमदार प्रतिद्वंद्वी को हराया।
दुनिया के 56वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने नौंवी रैंकिंग वाले डेनमार्क के जॉन ओ जोर्गेंसेन को 21-14, 13-21, 21-17 से हराया। वहीं श्रीकांत ने जापान के काजूतेरू कोजाइ को 21-12, 21-16 से मात दी।
आठवीं वरीयता प्राप्त सिंधू स्थानीय खिलाड़ी अकाने यामागुची से 32 मिनट के मुकाबले में 6-21, 17-21 से हारकर बाहर हो गईं। भारत के मनु अत्री और सुमीत रेड्डी पुरुष युगल मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त चीन के शियाओलोंग लियू और जिहान कियू से 17-21, 16-21 से हारकर बाहर हो गए। प्रणय का खेल आकर्षण का केंद्र रहा, जिसने अपने जबर्दस्त स्मैश और दमखम से डेनमार्क के दमदार प्रतिद्वंद्वी को हराया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पीवी सिंधू, जापान ओपन बैडमिंटन, के श्रीकांत, एचएस प्रणय, अजय जयराम, PV Sindhu, Japan Open Badminton, K Srikanth, HS Prannoy