विज्ञापन
This Article is From May 04, 2011

पुणे को मुंबई ने 21 रनों से हराया

मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में पुणे वॉरियर्स को 21 रन से हराया दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: टीएल सुमन और कीरोन पोलार्ड की तूफानी पारियों के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियन्स इंडियन प्रीमियर लीग मैच में बुधवार को पुणे वॉरियर्स को 21 रन से हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया। सुमन (16 गेंद में 36 रन, तीन छक्के और तीन चौके) और पोलार्ड (21 गेंद में 29 रन, दो छक्के और दो चौके) की आतिशी पारियों की मदद से मुंबई ने विषम हालात से उबरते हुए सात विकेट पर 160 रन बनाये थे। पुणे की टीम सलामी बल्लेबाज मनीष पांडे (59) की उम्दा पारी के बावजूद सात विकेट पर 139 रन ही बना सकी जिससे उसे लगातार सातवीं हार झेलनी पड़ी। पांडे ने 47 गेंद ही अपनी पारी में तीन छक्के और चार चौके मारे। मुंबई ही ओर से लसिथ मलिंगा ने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाये। इस जीत के बाद मुंबई इंडियन्स नौ मैचों में सात जीत से 14 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है जबकि पुणे के इतने ही मैचों में दो जीत से केवल चार अंक है और वह अंतिम स्थान पर है। इस हार के बाद पुणे की टीम प्ले आफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है। लक्ष्य का पीछा उरने उतरी पुणे की शुरूआत खराब रही और उसने पहली ही गेंद पर जेसी राइडर का विकेट गंवा दिया जो हरभजन सिंह की गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट पर धवल कुलकर्णी को कैच दे बैठे। मुनाफ पटेल ने ग्रीम स्मिथ (06) को पवेलियन भेजकर पुणे का स्कोर दो विकेट पर 17 रन किया। अभिषेक झुनझुनवाला भी अधिक देर नहीं टिक सके। वह पोलार्ड की गेंद को हवा में लहरा गये और विकेटकीपर अंबाती रायुडू को कैच लपकने में कोई परेशानी नहीं हुई। मुंबई की सटीक गेंदबाजी के सामने पुणे के बल्लेबाजों को काफी परेशानी हो रही थी और टीम 10 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 48 रन ही बना पाई। पांडे ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने मुनाफ और हरभजन पर चौका जड़ने के बाद एंड्रयू साइमंड्स की गेंद पर मिडविकेट के उपर से छह रन भी बटोरे। युवराज सिंह (20) ने क्रीज पर उतरते ही अपने इरादे जाहिर करते हुए पोलार्ड और हरभजन की गेंदों को छह रन के लिए भेजा। मलिंगा ने हालांकि उन्हें थर्ड मैन पर मुनाफ के हाथों कैच कराकर पुणे की टीम को करारा झटका दिया। रोबिन उथप्पा (नाबाद 34) भाग्यशाली रहे जब मुनाफ की गेंद पर हरभजन ने उनका कैच छोड़ दिया। उथप्पा ने इस समय खाता भी नहीं खोला था। पुणे की टीम को अंतिम छह ओवर में 77 रन की दरकार थी। पांडे ने पोलार्ड और मुनाफ पर छक्का जड़कर उम्मीद बंधाई लेकिन मलिंगा ने उन्हें बाउंड्री पर रोहित शर्मा के हाथों कैच करा दिया। उथप्पा ने अंतिम ओवरों में हाथ खोलते हुए मलिंगा और पोलार्ड पर छक्के जड़े लेकिन यह नाकाफी थी। उन्होंने 26 गेंद का सामना करते हुए दो छक्के मारे। इससे पहले पुणे की ओर से लेग स्पिनर राहुल शर्मा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ सात रन देकर दो विकेट चटकाये। मुंबई ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाये। टीम सुमन और पोलार्ड की ताबड़तोड़ पारियों की मदद से ही टीम 150 रन के पार पहुंच पाई। टीम ने तीसरे ओवर में ही एडन ब्लिजार्ड (06) का विकेट गंवा दिया जो अल्फांसो थामस की गेंद से छेड़छाड़ के प्रयास में विकेट के पीछे लपके गये। कप्तान सचिन तेंदुलकर (24) और अंबाती रायुडू (27) ने दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े। थामस की गेंद पर चौके के साथ खाता खोलने वाले तेंदुलकर ने अगले ओवर में श्रीकांत वाघ पर भी दो चौके मारे। युवराज में छठे ओवर में गेंदबाजी की बागडोर खुद संभाली तो तेंदुलकर ने फाइन लेग क्षेत्र पर चौका जड़कर उन्हें नसीहत दी। बायें हाथ के इस स्पिनर ने हालांकि अगले ओवर में तेंदुलकर को शार्ट एक्सट्रा कवर पर जेसी राइडर के हाथों कैच करा दिया। युवराज ने इसके बाद राहुल के साथ मिलकर मुंबई के बल्लेबाजों को फिरकी पर नचाया। मुंबई ने आठवें से 11वें ओवर में बीच चार ओवर में केवल 13 रन जोड़े जबकि इस दौरान तेंदलुकर और रायुडू के विकेट गंवाये। रायुडू तेजी से रन बनाने के दबाव के बीच युवराज की गेंद को उठाकर मारने की कोशिश में लांग ऑफ पर मनीष पांडे को आसान मैच दे बैठे। रोहित शर्मा (20 गेंद में 12 रन) को रनों के लिए जूझना पड़ा जबकि सुमन ने खुलकर बल्लेबाजी की। सुमन ने राइडर की गेंद को लांग आन पर छह रन के लिए भेजने के बाद टेलर पर भी छक्का जड़ा। रोहित हालांकि राहुल की बाहर की ओर स्पिन होती गेंद को छह रन के लिए भेजने की नाकाम कोशिश में डीप लांग आन पर मनीष पांडे को आसान कैच दे बैठे। सुमन ने 16वें ओवर में थामस पर दो चौकों और एक छक्के के साथ 16 रन बटोरे। वह हालांकि अगले ओवर में राहुल की गेंद को हवा में लहरा गये और मिथुन मन्हास ने लांग आफ पर आसान कैच लपका। एंड्रयू साइमंड्रस (03) भी जल्द पवेलियन लौटे लेकिन पोलार्ड ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 19वें ओवर में थामस पर दो छक्कों और दो चौकों की मदद से 27 रन जोड़े। हरभजन सिंह तीन गेंद में आठ रन बनाकर नाबाद रहे। पुणे की ओर से युवराज ने 22 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुणे वॉरियर्स, मुंबई इंडियंस, आईपीएल, Pune Warriors, Mumbai Indians, IPL
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com