फाइल फोटो
- यूपी और गुजरात की टीमों ने दर्ज की जीत
- आईपीएल की तरह होती है प्रो कबड्डी लीग
- कई फिल्मी सितारों की टीमें ले रही हैं हिस्सा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
यूपी योद्धा और गुजरात फाच्र्यून जाइंट्स दोनों टीमों ने शानदार खेल का नजारा पेश करके प्रो कबड्डी लीग में आज अपनी पहली जीत दर्ज की. यूपी योद्धा ने तेलुगु टाइटन्स को 31-18 से पराजित किया जबकि गुजरात ने आलराउंड खेल दिखाकर दबंग दिल्ली को 26-20 से हराया. गुजरात की तरफ से ईरानी डिफेंडर फैजल अतराचलि ने अच्छा खेल दिखाया. उन्होंने चार अंक बनाये. दबंग दिल्ली के कप्तान मेराज शेख के लिये यह अच्छा मैच नहीं रहा. वह एक भी अंक नहीं बना पाये . जरात की टीम ने पहले हाफ में पूरी तरह से दबदबा बनाये रखा. वह मध्यांतर तक 15-5 से आगे थी. इसके बाद भी उसने दबदबा बनाये रखा लेकिन दिल्ली ने भी वापसी की अच्छी कोशिश की लेकिन वह हार का अंतर ही कम कर पायी. दूसरे मैच में तेलुगु टाइटन्स का खराब प्रदर्शन जारी रहा और उसने लगातार तीसरा मैच गंवाया.
यह भी पढ़ें : बुल्स की दौड़ के आगे पस्त हो गए टाइटंस
टाइटन्स का रक्षण बेहद कमजोर रहा और इस विभाग में वह केवल चार अंक ही बना पाया। राहुल चौधरी ने टाइटन्स की तरफ से सात अंक बनाये लेकिन यह जीत के लिये पर्याप्त नहीं थे.
Video : ढेर हुआ आतंक का सरगना
इनपुट : भाषा
यह भी पढ़ें : बुल्स की दौड़ के आगे पस्त हो गए टाइटंस
टाइटन्स का रक्षण बेहद कमजोर रहा और इस विभाग में वह केवल चार अंक ही बना पाया। राहुल चौधरी ने टाइटन्स की तरफ से सात अंक बनाये लेकिन यह जीत के लिये पर्याप्त नहीं थे.
Video : ढेर हुआ आतंक का सरगना
इनपुट : भाषा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं