विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2011

विश्व कप विजेता क्रिकेटरों की ईनामी राशि बढ़ाई गई

बीसीसीआई ने क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को दी जानी वाली ईनामी राशि 1 करोड़ से बढ़ाकर 2 करोड़ रुपये कर दी है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
Mumbai: बीसीसीआई ने क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को दी जानी वाली ईनामी राशि 1 करोड़ से बढ़ाकर 2 करोड़ रुपये कर दी है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि भारतीय क्रिकेटर विश्व कप जीत के बाद बीसीसीआई द्वारा घोषित की गई ईनामी राशि से खुश नहीं थे। बीसीसीआई ने अपनी कार्यकारी समिति की बैठक में प्रत्येक खिलाड़ी को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर 2 करोड़ रुपये कर दिया, जो अब भी रिपोर्टों के अनुसार खिलाड़ियों की 5 करोड़ रुपये की मांग से कम है। बीसीसीआई के सचिव और भावी अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, विश्व कप विजेता भारतीय टीम के प्रत्येक सदस्यों की नकद प्रोत्साहन राशि को 1 करोड़ से बढ़ाकर 2 करोड़ रुपये कर दिया है। यह फैसला उन अटकलों के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि शीर्ष भारतीय क्रिकेटरों ने 28 साल बाद विश्व कप खिताब हासिल करने के लिए क्रिकेट बोर्ड से ईनामी राशि 5 करोड़ तक बढ़ाने की अनौपचारिक मांग की थी। हालांकि बीसीसीआई ने ऐसी खबरों से इनकार किया और श्रीनिवासन ने इन्हें गलत करार किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, बीसीसीआई, ईनाम, टीम इंडिया, विश्व कप विजेता
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com