विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2011

अंतिम सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने की वापसी

भारतीय गेंदबाजों ने नार्थम्पटनशर के खिलाफ अभ्यास मैच के अंतिम दिन मेजबानों की पारी को 7 विकेट के नुकसान पर 355 रनों पर सीमित कर दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नार्थम्पटन: भारतीय गेंदबाजों ने नार्थम्पटनशर के खिलाफ अभ्यास मैच के दूसरे और अंतिम दिन मेजबानों की पारी को सात विकेट के नुकसान पर 355 रनों पर सीमित कर दिया और मैच को एकतरफा होने से बचा लिया। अंतिम सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने नाटकीय अंदाज में वापसी करते हुए 12.2 ओवरों में सिर्फ 40 रन देकर मेजबानों के छह विकेट झटक लिए। लेग स्पिनर अमित मिश्रा, मुनाफ पटेल और श्रीसंत ने दो-दो विकेट लिए, जबकि सुरेश रैना के हाथ एक सफलता लगी। हालांकि पहली पारी के आधार पर नार्थम्पटनशर को विजेता माना जा सकता है। भारत ने अपने सभी विकेट खो कर 352 रन बनाए थे और जवाब में नार्थम्पटनशर ने सात विकेट पर 355 रनों का स्कोर खड़ा किया। नार्थम्पटनशर की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए दायें हाथ के बल्लेबाज माल लोय ने 100 रनों और बायें हाथ के बल्लेबाज नियल ओ ब्रायन ने 117 रन ठोक कर अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। इन दोनों ने 47 ओवर खेल कर पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी की, लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए जल्दी-जल्दी विकेट निकाले। लोय ने 149 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और दो छक्के जड़े, वहीं ओ ब्रायन ने 172 गेंद खेल कर 17 चौके जड़े। लॉर्ड्स में पहले टेस्ट मैच के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर रहने वाले जहीर खान केवल तीन ओवर करने के बाद मैदान पर वापस नहीं आए। मुनाफ पटेल ने लोए के विकेट के साथ भारत को पहली सफलता दिलाई, जब महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें कवर पर लपक लिया। थोड़ी देर बाद ही ओ ब्रायन मिश्रा का शिकार बने। इस बार भी धोनी ने थर्ड मैन की दिशा में उनका कैच लपका। हालांकि इसके बाद आठवें विकेट के लिए डेविड मर्फी के 26 रनों और डेव बर्टन ने नाबाद 35 रनों की साझेदारी ने भारत की जीत पाने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इससे पहले भारत ने अपनी पारी के बाकी बचे 10 ओवर खेलने का फैसला किया। पहले दिन के सात विकेट पर 327 रनों के स्कोर को आगे बढ़ाते हुए मिश्रा ने सुबह 48 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और पहली गेंद पर ही अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने कुल 61 रन बनाए और वह आउट होने वाले अंतिम भारतीय बल्लेबाज थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, अभ्यास मैच, नार्थम्पटनशर, इंग्लैंड, भारत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com