राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भारत के सुरंजय सिंह और उदीयमान सुमित सांगवान ने एशियाई ओलिंपिक क्वालीफाइंग मुक्केबाजी प्रतियोगिता में शानदार शुरुआत की है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अस्ताना:
राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भारत के सुरंजय सिंह और उदीयमान सुमित सांगवान ने एशियाई ओलिंपिक क्वालीफाइंग मुक्केबाजी प्रतियोगिता में शानदार शुरुआत की है।
वर्ष 2010 में एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले सुरंजय (52 किलोग्राम) ने गुरुवार को खेले गए अपने पहले दौर के मुकाबले में दक्षिण कोरिया के डोंग-मयुंग शिन को 16-14 से हरा दिया।
अगले दौर में 26 वर्षीय सुरंजय का सामना वर्ष 2009 के वर्ल्ड चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता मंगोलिया के तुगसतसोग्त नायाम्बायार से होगी। नायाम्बायार ने फिलीपिंस के रे सालुदार को एकतरफा मुकाबले में हराया।
दूसरी ओर, लाइट हैवीवेट डिवीजन में सुमित ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने वियतनाम के लुओंग वान तोआन को आसानी से 14-2 से पराजित किया। सुमित अगले दौर में एशियाई चैम्पियन दक्षिण कोरिया के हेयोंगकक्यू किम से भिड़ेंगे।
वर्ष 2010 में एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले सुरंजय (52 किलोग्राम) ने गुरुवार को खेले गए अपने पहले दौर के मुकाबले में दक्षिण कोरिया के डोंग-मयुंग शिन को 16-14 से हरा दिया।
अगले दौर में 26 वर्षीय सुरंजय का सामना वर्ष 2009 के वर्ल्ड चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता मंगोलिया के तुगसतसोग्त नायाम्बायार से होगी। नायाम्बायार ने फिलीपिंस के रे सालुदार को एकतरफा मुकाबले में हराया।
दूसरी ओर, लाइट हैवीवेट डिवीजन में सुमित ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने वियतनाम के लुओंग वान तोआन को आसानी से 14-2 से पराजित किया। सुमित अगले दौर में एशियाई चैम्पियन दक्षिण कोरिया के हेयोंगकक्यू किम से भिड़ेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं