राहुल द्रविड़ को छोड़कर लगभग सभी शीर्ष भारतीय बल्लेबाज रिलायंस आईसीसी बल्लेबाजों की ताजा टेस्ट रैंकिंग में खिसक गए हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
दुबई:
राहुल द्रविड़ को छोड़कर लगभग सभी शीर्ष भारतीय बल्लेबाज रिलायंस आईसीसी बल्लेबाजों की ताजा टेस्ट रैंकिंग में खिसक गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में शर्मनाक प्रदर्शन का असर उनकी रैंकिंग पर पड़ा है। सचिन तेंदुलकर एक पायदान गिरकर पांचवें स्थान पर आ गए। वहीं तीन शतक समेत 461 रन बनाने वाले द्रविड़ चार पायदान चढ़कर शीर्ष दस में पहुंच गए। द. अफ्रीका के जाक कैलिस शीर्ष पर बने हुए हैं। कुमार संगकारा दूसरे और इयान बेल तीसरे स्थान पर हैं। केविन पीटरसन सातवें स्थान पर हैं। भारत के वीवीएस लक्ष्मण पांच पायदान गिरकर 17वें स्थान पर हैं जबकि वीरेंद्र सहवाग दो पायदान खिसककर 19वें स्थान पर आ गए। गौतम गंभीर 31वें स्थान पर हैं। गेंदबाजों में जहीर खान सातवें स्थान पर बने हुए हैं। स्पिनर ग्रीम स्वान शीर्ष तीन में पहुंच गए हैं जबकि डेल स्टेन और जेम्स एंडरसन पहले दो स्थान पर हैं। स्टुअर्ट ब्राड पांचवें स्थान पर हैं। भारत के हरभजन सिंह और ईशांत शर्मा क्रमश: 12वें और 13वें स्थान पर हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सचिन, लक्ष्मण, टेस्ट, रैंकिंग, द्रविड़