विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2013

क्रिकेट की तरह भारत-पाकिस्तान हॉकी शृंखला भी होगी कामयाब : पीएचएफ

क्रिकेट की तरह भारत-पाकिस्तान हॉकी शृंखला भी होगी कामयाब : पीएचएफ
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट शृंखला की अपार कामयाबी के बाद पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने उम्मीद जताई है कि दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वियों के बीच इस साल मार्च अप्रैल में होने वाली हॉकी शृंखला भी सफलता के नए मानदंड कायम करेगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट शृंखला की अपार कामयाबी के बाद पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने उम्मीद जताई है कि दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वियों के बीच इस साल मार्च अप्रैल में होने वाली हॉकी शृंखला भी सफलता के नए मानदंड कायम करेगी।

भारत और पाकिस्तान के बीच पांच साल बाद खेली गई द्विपक्षीय क्रिकेट शृंखला में पाकिस्तान ने वनडे शृंखला 2-1 से जीती, जबकि टी-20 शृंखला 1-1 से बराबर रही।

हॉकी के मैदान पर भी दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की बहाली मार्च-अप्रैल 2013 में होगी, जब दोनों टीमें भारत में पांच और पाकिस्तान में पांच टेस्ट खेलेंगी। दोनों टीमों के बीच अगले छह साल तक द्विपक्षीय शृंखला के आयोजन संबंधी समझौते पर करार हॉकी इंडिया के महासचिव नरिंदर बत्रा और पीएचएफ महासचिव आसिफ बाजवा के बीच हो गए हैं।

बाजवा ने कहा, क्रिकेट शृंखला की कामयाबी के बाद हमें यकीन है कि भारत-पाक हॉकी शृंखला भी बेहद कामयाब होगी। हॉकी 70 मिनट का खेल है और दर्शक एशियाई दिग्गजों के मुकाबले का बेसब्री से इंतजार करते हैं। उन्होंने कहा, पाकिस्तान में हॉकी राष्ट्रीय खेल है और मुझे यकीन है कि भारतीय टीम का यहां दौरा यादगार रहेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच अखिरी द्विपक्षीय हाकी शृंखला 2006 में खेली गई थी जब दोनों देशों में तीन-तीन टेस्ट हुए थे। पाकिस्तान ने तीन जीते और भारत की झोली में एक जीत गई थी, जबकि दो टेस्ट ड्रॉ रहे।

बाजवा ने बताया कि शृंखला के विस्तृत कार्यक्रम और तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। उन्होंने सुरक्षा संबंधी चिंताओं को खारिज करते हुए कहा, सुरक्षा का मसला अब किसी एक देश का नहीं बल्कि विश्वव्यापी है। बतौर मेजबान हम भारतीय टीम की पूरी हिफाजत करेंगे और हमें यकीन है कि भारत में हमारी टीम को फुलप्रूफ सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा, पाकिस्तानी राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री ने आपसी खेल संबंधों की बहाली की हिमायत की है। दोनों सरकारें इस दिशा में प्रयास कर रही हैं तो चिंता का सवाल ही पैदा नहीं होता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएचएफ, भारत-पाकिस्तान हॉकी मैच, पाकिस्तान हॉकी महासंघ, PHF, India-Pakistan Hockey
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com