विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2016

पीएचएफ का अनुकरण नहीं करेगा पीसीबी, भारत से क्रिकेट संबंधों का बहिष्कार नहीं करेगा

पीएचएफ का अनुकरण नहीं करेगा पीसीबी, भारत से क्रिकेट संबंधों का बहिष्कार नहीं करेगा
पीसीबी चीफ शहरयार खान (फाइल फोटो)
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन शहरयार खान ने पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) के पदचिन्हों पर चलने से इनकार कर दिया जिसने कहा है कि वह भविष्य में भारत में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का बहिष्कार करेगा.

पीएचएफ के सचिव शाहबाज अहमद ने कहा है कि इस महीने भारत में होने वाले जूनियर विश्व कप में पाकिस्तान को बाहर रखने के लिये अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) से अपना विरोध दर्ज कराने के मद्देनजर वह भारत में किसी भी टूर्नामेंट में भाग नहीं लेगा.

लेकिन खान ने स्पष्ट किया कि पीसीबी भारत में खेल संबंधों का बहिष्कार करने के लिए पीएचएफ के पदचिन्हों पर नहीं चलेगा.

खान ने शुरू में आईसीसी प्रतिस्पर्धाओं में भारत का बहिष्कार करने की धमकी दी थी. उन्होंने कहा, ‘‘देखिए, हम इस तरह का कोई फैसला नहीं करेंगे, क्योंकि यह उन लाखों लोगों के लिए उचित नहीं होगा जो भारत-पाक मैच देखना चाहते हैं. दूसरा, जब भी हम एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं तो इसका मतलब बोर्ड और खिलाड़ियों को बड़ा वित्तीय लाभ होता है और इस तरह का कोई भी बहिष्कार वित्तीय रूप से हमारे लिए नुकसानदायक साबित होगा.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, पीसीबी, पाकिस्तान हॉकी महासंघ, भारत Vs पाकिस्तान, टीम इंडिया, Pakistan Cricket Board, PCB, Pakistan Hockey Federation, India Vs Pakistan, Team India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com