
लंदन में रविवार को भारत और पाकिस्तान दो मैच खेलेंगे
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत-पाक आमने सामने
'फादर्स डे' पर भारत के पास पाकिस्तान को दो बार हराने का मौक़ा है
लंदन के एक हिस्से में भारत-पाक क्रिकेट मैच, दूसरे हिस्से में हॉकी मैच
विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने तो इंग्लैंड में झंडे गाड़े ही हैं वहीं भारतीय हॉकी टीम भी इसी इरादे से वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल में खेलने उतरी है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने लंदन के ली वैली हॉकी सेंटर में गुरुवार को खेले गए मैच में स्कॉटलैंड को 4-1 से हारते हुए वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल में जीत से आगाज किया. इस मैच में भारत के लिए रमनदीप ने दो गोल किए, जबकि आकाशदीप सिंह और हरमनप्रीत सिंह ने एक-एक गोल किया. अब भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान से 18 जून को होगा. पूल बी का ये मैच भारतीय समयनुसार शाम 6.30 बजे शुरू होगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का महामुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 3 बजे आरम्भ होगा.

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि ज़्यादातर फैंस का ध्यान क्रिकेट के मैदान पर होने वाले घमासान पर होगा. लेकिन हॉकी में भी इन दोनों चिर-प्रतिद्वंदी टीमों के बीच मुकाबला हमेशा से ही रोमांचक रहा है. क्रिकेट की ही तरह हॉकी में भी भारत का पलड़ा भारी है. वर्ल्ड हॉकी रैंकिंग में भारत छठे जबकि पाकिस्तान 13वें स्थान पर काबिज़ है. इस टूर्नामेंट में बढ़िया प्रदर्शन करके क्वालीफाई करने वाली टीम हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स में खेलेगी. ये प्रतियोगता दिसंबर में भुवनेश्वर में खेली जाएगी.

लंदन के एक हिस्से में भारत-पाक क्रिकेट मैच तो दूसरे हिस्से में भारत-पाक हॉकी मैच. फैंस के लिए ये असमंजस की स्थिति है कि टीम इंडिया को समर्थन देने के लिए आखिर किस ओर रुख करें. बहरहाल समर्थक किसी भी मैच में शिरकत करें, ये तय है कि क्रिकेट के मैदान पर भी और हॉकी टर्फ पर भी रोमांच चरम पर होगा और भारत के पास पाकिस्तान को एक ही दिन में दो बार हराने का अनूठा और सुनहरा अवसर होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चैंपियंस ट्रॉफी 2017, चैंपियंस ट्रॉफी, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट, वर्ल्ड हॉकी लीग, वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफ़ाइनल, हॉकी, विराट कोहली, भारत-पाक हॉकी, भारत-पाक हॉकी मुकाबला, भारत-पाक हॉकी मैच, Champions Trophy, Champions Trophy Cricket 2017, Champions Trophy 2017, Virat Kohli, India Vs Pakistan Champions Trophy, India Vs Pakistan Champions Trophy 2017, India Vs Pakistan Hockey, Hockey World League Semi Final, Hockey, Cricket, फादर्स डे