महिला टेनिस संघ के मुताबिक, मंगलवार को खेले गए एकल स्पर्धा के पहले दौर के मुकाबले में सानिया ने जापान की अयूमी मोरिता को 3-6, 6-1, 6-2 से पराजित किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
थाईलैंड:
भारत की महिला स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा डब्ल्यूटीए पट्टाया ओपन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर गई हैं। महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, मंगलवार को खेले गए एकल स्पर्धा के पहले दौर के मुकाबले में सानिया ने जापान की अयूमी मोरिता को 3-6, 6-1, 6-2 से पराजित किया।
कुल 2,20,000 डॉलर ईनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में सानिया ने पहला सेट 3-6 से हारने के बाद अगले सेट में जबर्दस्त वापसी करते हुए दोनों सेट अपने नाम कर लिए। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह भारत को फेड कप चैम्पियनशिप के ग्रुप-एक में पहुंचाने में सानिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
कुल 2,20,000 डॉलर ईनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में सानिया ने पहला सेट 3-6 से हारने के बाद अगले सेट में जबर्दस्त वापसी करते हुए दोनों सेट अपने नाम कर लिए। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह भारत को फेड कप चैम्पियनशिप के ग्रुप-एक में पहुंचाने में सानिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं