विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2017

प्रो कबड्डी लीग: रोहित का प्रयास नकाफी, पटना ने बेंगलुरू को हराया

आखिरी पलों में कप्तान रोहित कुमार का जुझारू प्रदर्शन भी बेंगलुरू बुल्स को जीत नहीं दिला सका.

प्रो कबड्डी लीग: रोहित का प्रयास नकाफी, पटना ने बेंगलुरू को हराया
पटना पायरेट्स की टीम (फाइल फोटो)
  • पटना पायरेट्स ने बेंगलुरू बुल्स को मात दी
  • पटना पायरेट्स ने बेंगलुरू को चार अंकों के अंतर से हराया
  • पटना ने बेंगलुरू को 36-32 से मात दी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रांची: आखिरी पलों में कप्तान रोहित कुमार का जुझारू प्रदर्शन भी बेंगलुरू बुल्स को जीत नहीं दिला सका. उसे मंगलवार को प्रो कबड्डी लीग के सीजन-5 में मेजबान टीम पटना पाइरेट्स ने चार अंकों के अंतर हरा दिया. हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम में पटना ने बेंगलुरू को 36-32 से मात दी. पूरे मैच में पिछड़ती दिखी मेहमान टीम को कप्तान ने किनारे लगाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे.

रोहित ने 14 रेड अंक लिए. पटना के कप्तान प्रदीप नरवाल ने 11 अंक लिए, मोनू ने 12 अंक अपने खाते में डाले. पहले हाफ से ही बेंगलुरू प्रदीप और मोनू के दबाव में दिख रही थी. पाचवें मिनट तक आते-आते उसने 5-2 की बढ़त ले ली थी. खेल जैसे आगे बढ़ता गया बेंगलुरू पिछड़ती चली गई. प्रदीप और मोनू ने उसे बैकफुट पर ढकले दिया। इन दोनों को पकड़ने के प्रयास में बेंगलुरू ने हड़बड़ी की और अंक लुटाए.

यह भी पढें:  प्रो कबड्डी लीग : यूपी योद्धा और गुजरात जाइंट्स की पीकेएल में पहली जीत

रोहित हालांकि रेडिंग में अपना काम कर रहे थे लेकिन बेंगलुरू का डिफेंस उनका साथ नहीं दे पा रहा था. पहले हाफ में प्रदीप ने छह तो मोनू ने आठ अंक लिए, रोहित पांच अंक ले पाए. पटना ने पहले हाफ की समाप्ति तक अपना दबदबा कायम रखा और दूसरे हाफ में 19-11 की बढ़त के साथ गई. 

दूसरे हाफ में भी बेंगलुरू अपने खेल में सुधार नहीं कर पाई और अंक लुटाती रही. आते ही पटना ने 25-13 की बढ़त ले ली थी. यहां मेहमान टीम पर ऑल आउट होने का डर था और 26वें मिनट में पटना ने बेंगलुरू को ऑल आउट कर 29-15 की बढ़त ले ली. पटना ने यहां से अपने स्कोरबोर्ड को लगातार चालू रखा और 34-17 की बढ़त ले ली. 

यह भी पढें: स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग से बढ़ रहा कबड्डी का फैन बेस

इसी बीच 32वें मिनट में प्रदीप की रेड को असफल करते हुए बेंगलुरू ने दो अंक लिया जिससे उसके स्टार रेडर रोहित की मैट पर वापसी हुई और उन्होंने आते ही मेहमान टीम को एक अंक दिलाया. रोहित ने इस बीच लगातार तीन सफल रेड मार पटना को ऑल आउट के मुहाने पर ला कर खड़ा कर दिया, लेकिन 35वें मिनट में मोनू ने रवींद्र पहल को बाहर भेज प्रदीप की वापसी कराई. 

VIDEO: हर भूमिका में फिट हैं महेंद्र सिंह धोनी
हालांकि, रोहित ने अगली रेड को सफल किया और बेंगलुरू के डिफेंस ने प्रदीप को एक बार फिर बाहर भेज दिया और आखिरकार अंतिम बचे तीन मिनट में बेंगलुरू ने पटना को ऑल आउट कर स्कोर 28-36 कर वापसी की उम्मीद जगाई. रोहित ने यहां सफलता हासिल करते हुए अंक लिए लेकिन बेंगलुरू अंत में चार अंकों के अंतर से हार गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com