सानिया मिर्जा और अनास्तासिया रोडियोनोवा ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए चीनी ताइपे की जोड़ी को हराकर पटाया ओपन का महिला युगल का खिताब जीत लिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटाया:
भारत की सानिया मिर्जा और ऑस्ट्रेलिया की उनकी जोड़ीदार अनास्तासिया रोडियोनोवा ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए आज यहां हाओ चिंग चान और युंग जान चान की चीनी ताइपे की जोड़ी को हराकर पटाया ओपन का महिला युगल का खिताब जीत लिया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष वरीय जोड़ी ने एक घंटे और छह मिनट चले फाइनल में 3.6, 6.1, 10.8 से जीत दर्ज की। इससे पहले एकल वर्ग में सानिया का अभियान क्वार्टर फाइनल में ही थम गया था जब उन्हें चीनी ताइपे की क्वालीफायर सु वेई सीह के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष वरीय जोड़ी ने एक घंटे और छह मिनट चले फाइनल में 3.6, 6.1, 10.8 से जीत दर्ज की। इससे पहले एकल वर्ग में सानिया का अभियान क्वार्टर फाइनल में ही थम गया था जब उन्हें चीनी ताइपे की क्वालीफायर सु वेई सीह के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं