विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2016

रियो ओलिंपिक में टिकट धांधली में आईओसी अधिकारी दोषी

रियो ओलिंपिक में टिकट धांधली में आईओसी अधिकारी दोषी
प्रतीकात्मक चित्र
रियो डि जेनेरो: ब्राजील की अदालत ने अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) के सदस्य पेट्रिक हिके को पिछले महीने रियो डी जेनेरो में हुए ओलिंपिक खेलों में टिकट धांधली का दोषी पाया है. रियो में पांच अगस्त से 21 अगस्त तक 31वें ओलिंपिक खेलों का आयोजन किया गया था.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यायाधीश जुलियन लील डे मेलो ने कहा है कि हिके लंबित सुनवाई से दूर रह सकते हैं, लेकिन उन्हें यह बताने के लिए कि वह ब्राजील से बाहर न जाने के नियम का पालन कर रहे हैं, उसके लिए हर महीने कोर्ट में आना पड़ेगा. इस संबंध में उन पर निगरानी रखी जाएगी. हिके को 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था.

आयरलैंड के रहने वाले हिके आईओसी के कार्यकारी बोर्ड में शामिल हैं. उन्होंने हाल ही में आयरलैंड की ओलिंपिक परिषद और यूरोपियन ओलिंपिक समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.

हिके के अलावा नौ अन्य लोगों को इसमें दोषी पाया गया है. हिके के हमवतन केविन मालोन भी इसमें दोषी ठहराए गए हैं. केविन टीएचजी स्पोर्ट्स के कार्यकारी अधिकारी हैं. केविन को जब पांच अगस्त को गिरफ्तार किया गया था तब उनके पास रियो ओलिंपिक के उद्धाटन समारोह के एक हजार टिकट मिल थे.

आयरलैंड के ओलिंपिक परिषद ने प्रो10 स्पोर्ट्स प्रबंधन को रियो ओलिंपिक के टिकट बेचने के लिए अधिकृत किया था. ओसीआई को दिए गए टिकट टीएचजी स्पोर्ट्स को मिले थे जिसने उनकी तय कीमत से पांच गुना दाम में बेचा था.

ब्राजील की पुलिस ने आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख से भी पूछताछ करने की बात कही थी. हिके ने बाख से ई-मेल के जरिए ओलिंपिक की कई स्पर्धाओं के टिकट मांगे थे. ब्राजीलियाई पुलिस इसी संबंध में बाख से पूछताछ करना चाहती है. हालांकि बाख ने इस मेल का कोई जवाब नहीं दिया था, लेकिन आयरलैंड को बाद में 296 अतिरिक्ट टिकट दिए थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रियो ओलिंपिक 2016, रियो ओलिंपिक, ओलिंपिक, अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति, आईओसी, Rio Olympics 2016, Rio Olympics, Olympics, International Olympics Committee, IOC, पेट्रिक हिके, Pat Hickey
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com