रूपिंदर पाल सिंह की हैट्रिक की मदद से भारत ने पिछली हार से सबक लेकर ब्रिटेन को अजलन शाह हॉकी टूर्नामेंट में 3-1 से हरा दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इपोह:
युवा ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह की हैट्रिक की मदद से भारत ने पिछली हार से सबक लेकर ब्रिटेन को शुक्रवार को अजलन शाह हॉकी टूर्नामेंट में 3-1 से हरा दिया। पेनल्टी कार्नर विशेषज्ञ संदीप सिंह की गैर मौजूदगी में टीम में शामिल किये गए रूपिंदर ने 10वें, 54वें और 57वें मिनट में गोल दागा। पहले मैच में कल दक्षिण कोरिया से 2-3 से हारने वाली भारतीय टीम यहां कई सीनियर खिलाड़ियों के बिना आई है। वहीं ब्रिटेन ने अपनी मजबूत टीम उतारी है। भारतीय जूनियर टीम के नियमित सदस्य रूपिंदर ने तीनों गोल पेनल्टी कार्नर पर दागे। भारत ने पांच में से तीन पेनल्टी कार्नर भुनाए। मैच खत्म होने से आठ मिनट पहले तक भारत के पास 3-0 की बढत थी। ब्रिटेन के लिए जेम्स टिंडाल ने 62वें मिनट में गोल किया। अगले साल लंदन में होने वाले ओलंपिक की तैयारी में जुटे ब्रिटेन ने गुरुवार को मलेशिया को 3-1 से हराया था। रूपिंदर ने भारत को दसवें मिनट में बढत दिलाई। ब्रिटेन के गोलकीपर जेम्स फेयर नीचे की ओर जाती उनकी ड्रैग फ्लिक पर गोल नहीं बचा पाए। दूसरी ओर भारतीय गोलकीपर भरत छेत्री ने तीन पेनल्टी कार्नर बचाए। आखिरी सीटी बजने से कुछ देर पहले भारतीय स्ट्राइकर रोशन मिंज बायें फ्लैंक से ब्रिटिश गोल में घुसे लेकिन दूसरे फारवर्ड से उन्हें सहयोग नहीं मिल सका।