विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2013

पाकिस्तानी हॉकी खिलाड़ी को रोजा रखने पर अभ्यास शिविर से निकाला

पाकिस्तानी हॉकी खिलाड़ी को रोजा रखने पर अभ्यास शिविर से निकाला
पाकिस्तानी हॉकी टीम के कोच अख्तर रसूल ने अनुभवी फॉरवर्ड शकील अब्बासी को रोजा रखने के कारण राष्ट्रीय अभ्यास शिविर से बाहर करके बड़े विवाद को जन्म दे दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लाहौर: पाकिस्तानी हॉकी टीम के कोच अख्तर रसूल ने अनुभवी फॉरवर्ड शकील अब्बासी को रोजा रखने के कारण राष्ट्रीय अभ्यास शिविर से बाहर करके बड़े विवाद को जन्म दे दिया। इस घटना के बाद यह चर्चा जोर पकड़ सकती है कि क्या खिलाड़ियों को मैचों या अभ्यास शिविरों के दौरान रोजा रखना चाहिए या नहीं।

रसूल ने कहा कि अब्बासी ने निर्देशों और नीतियों का उल्लंघन किया और इसलिए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा, शिविर शुरू होने से पहले ही फैसला किया गया था कि कोई भी खिलाड़ी रोजा नहीं रखेगा, क्योंकि रोजा रखने के कारण ट्रेनिंग पर ध्यान लगाना संभव नहीं होता है।

रसूल ने कहा, यदि अब्बासी रोजा रखना चाहता है, तो उसे ऐसा घर में करना चाहिए। यह राष्ट्रीय शिविर है और सभी खिलाड़ियों को अपनी ट्रेनिंग पर ध्यान देने की जरूरत है। आगामी एशिया कप हमारे लिए 'करो या मरो' जैसा है। यदि हम उसे नहीं जीत पाते, तो फिर विश्वकप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकते हैं।

अब्बासी ने पुष्टि की कि उन्होंने मुख्य कोच के आदेश का पालन नहीं किया, लेकिन कहा कि रोजा रखने के बावजूद वह ट्रेनिंग पर ध्यान केंद्रित कर सकते थे। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मैं दोनों काम कर सकता हूं। मेरा मानना है कि रोजा रखना या नहीं रखना किसी का व्यक्तिगत फैसला होना चाहिए।

बाजवा ने कहा, यह फैसला आम सहमति से किया गया था, लेकिन हमें अब इस मसले पर गौर करना होगा क्योंकि यह संवेदनशील मसला है और देखते हैं कि क्या होता है। यह शिविर मलेशिया में होने वाले एशिया कप की तैयारियों के लिए लगाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान हॉकी, शकील अब्बासी, अख्तर रसूल, Pakistan Hockey, Shakeel Abbasi, Akhtar Rasool
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com