अहमद शहजाद के वनडे करियर के दूसरे शतक की बदौलत पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 7 विकेट से हरा दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ग्रोस आइसलेट (सेंट लूसिया):
सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद के वनडे करियर के दूसरे शतक की बदौलत पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 7 विकेट से हरा दिया। बेऔसजोर क्रिकेट ग्राउंड पर सोमवार को खेले गए मैच में शहजाद ने 102 रन की पारी खेली, जिसकी मदद से पाकिस्तान ने 221 रन का लक्ष्य तीन विकेट खोकर 48 ओवर में हासिल कर लिया। शहजाद ने 148 गेंद की पारी में एक छक्का और सात चौके लगाए। शहजाद के अलावा मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज मिस्बाह उल हक ने नाबाद 43 रन और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने 32 रन की पारियां खेलीं। उमर अकमल (नाबाद 17) ने ड्वेन ब्रावो की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर चौका जड़कर टीम को 12 गेंद शेष रहते हुए जीत दिला दी। वेस्टइंडीज की ओर से स्पिनर देवेंद्र विशू ने दो विकेट चटकाए। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। पहले मैच में पाकिस्तान ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान ने इस जीत के साथ वेस्टइंडीज पर वनडे मैचों में लगातार जीत का आंकड़ा 7 तक पहुंचा दिया है। मेहमान टीम की स्पिनर तिकड़ी- सईद अजमल, मोहम्मद हफीज और अफरीदी ने विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा और दो-दो विकेट झटके। मैच के बाद अफरीदी ने कहा, हमने अपनी टीम की बैठक में योजना बनाई थी और हमारे खिलाड़ियों ने उसी के मुताबिक प्रदर्शन किया और यह अच्छा था। उन्होंने कहा, शहजाद बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और उसने साबित किया कि वह प्रदर्शन करने में सक्षम है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, वनडे सीरीज