लिएंडर पेस और महेश भूपति एगोन टेनिस चैम्पियनशिप के युगल सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने फिलीप पोलासेक और इगोर जेलेनी को हराया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
तीसरी वरीयता प्राप्त लिएंडर पेस और महेश भूपति एगोन टेनिस चैम्पियनशिप के युगल सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने फिलीप पोलासेक और इगोर जेलेनी को 6-4, 6-4 से हराया। पेस और भूपति ने दूसरे सेट में सात ब्रेकप्वाइंट बचाए और एक को तब्दील किया। यूरो 694250 ईनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट को विम्बलडन की तैयारी के लिए अहम माना जाता है। अब उनका सामना राबर्ट लिंडस्टेट और होरिया तेकाउ और मैक्स मिरनी तथा डेनियल नेस्टर के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल के विजेता से होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महेश भूपति, लिएंडर पेस, एगोन टेनिस