पेस और भूपति की जोड़ी और बोपन्ना व कुरैशी जीतकर वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर गए हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
न्यूयॉर्क:
भारत के लिएंडर पेस और महेश भूपति की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी और रोहन बोपन्ना व उनके पाकिस्तानी जोड़ीदार एसाम उल हक कुरैशी अपने-अपने मुकाबले जीतकर वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर गए हैं वहीं सानिया मिर्जा को एकल के पहले दौर में हार का मुंह देखना पड़ा है। पेस और भूपति की जोड़ी ने मंगलवार को खेले गए पुरुषों की युगल स्पर्धा के पहले दौर में यूक्रेन के एलेक्जेंडर डोल्गोपोलोव और स्पेन के अल्बर्ट रामोस की जोड़ी को 7-6(8), 6-4 से शिकस्त दी। दूसरे दौर में पेस और भूपति का सामना फ्लोरियन मायेर और जर्मनी के रोगियर वासन तथा नीदलैंड्स के मार्क गक्यूएल और फ्रांस के गाएल मोनफिल्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की विजेता जोड़ी से होगा। दूसरी ओर, 'इंडो-पाक एक्सप्रेस' के नाम से विख्यात बोपन्ना और कुरैशी की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने पहले दौर के मुकाबले में अमेरिका के रॉबी गिनेप्री और रहायने विलियम्स को 6-1, 2-6, 6-2 से पराजित किया। बोपन्ना और कुरैशी की जोड़ी का दूसरे दौर में सामना अमेरिका के ट्राविस पैरट और बॉबी रेयनॉड्स तथा अमेरिका के जेम्स सेरेटानी और जर्मनी के फिलिप मार्क्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की विजेता जोड़ी से होगा। महिलाओं की एकल स्पर्धा के पहले दौर के मुकाबले में 23वीं वरीयता प्राप्त इजराइल की शहर पीर ने सानिया को 6-7 (5-7), 6-3, 6-1 से शिकस्त दी। पीर की सानिया पर यह दूसरी जीत है। दोनों खिलाड़ी छह बार आमने-सामने हुई हैं। पुरुषों की एकल स्पर्धा के पहले दौर में विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविक, राफेल नडाल, जो-विल्फ्रेड सोंगा, डेविड फेरर, जेम्स ब्लैक, फर्नाडो वर्दास्को, निकोले डेवीडेंको, इवान जुबिकिच, स्टानिसलास वावरिंका, और फ्लोरियन मायेर अपने-अपने मुकाबले जीतकर दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। जोकोविक और आयरलैंड के कोनोर नीलैंड पुरुषों की एकल स्पर्धा के पहले दौर में आमने-सामने थे। तबीयत खराब होने की वजह से कोनोर मुकाबले को बीच में ही छोड़कर रिटायर्ड हर्ट होकर कोर्ट से बाहर चले गए। कोनोर जिस समय मुकाबले को छोड़कर कोर्ट से बाहर गए उस समय जोकोविक पहला सेट 6-0 से जीत चुके थे जबकि दूसरे सेट में वह 5-1 से आगे थे। इस प्रकार जोकोविक आसानी के साथ दूसरे दौर में प्रवेश कर गए। नडाल ने कजाकिस्तान के आंद्रेय गोलूबेव को 6-3, 7-6, 7-5 से शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश किया वहीं स्पेन के डेविड फेरर ने पहले दौर में रूस के इगोर आंद्रीव को 2-6, 6-3, 6-0, 6-4 से मात दी। फ्रांसीसी खिलाड़ी जो-विल्फ्रेड सोंगा ने चीनी ताइपे के येन-सून लू को 6-4, 6-4, 6-4 से शिकस्त दी। 19वीं वरीयता प्राप्त वर्दास्को ने फिनलैंड के जार्को निमिनेन को 3-6, 6-4, 6-1, 6-4 से हराया। डेवीडेंको ने क्रोएशिया के इवान डोडिग को 6-7, 6-3, 6-0, 2-6, 6-2 से मात दी जबकि जुबिकिच ने स्लोवाकिया के ब्लाज कावकिक को 7-6, 3-6, 6-1, 7-5 से हराया। वावरिंका ने अर्जेटीना के मैक्सिमो गोंजालेज को 3-6, 6-4, 6-1, 6-3 से पराजित किया। मायरे ने फ्रांस के एड्रियन मानारिनो को 6-2, 6-0, 6-1 से शिकस्त दी। महिलाओं की एकल स्पर्धा में विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त डेनमार्क की कारोलीन वोजनियास्की, विक्टोरिया अजारेंका, सेरेना विलियम्स, एना इवानोविक, फ्रांसिस्का शियावोन, येलेना यांकोविच, आंद्रिया पेटकोविक, और स्वेतलाना कुज्नेतसोवा दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहीं। वोजनियास्की ने महिलाओं की एकल स्पर्धा के पहले दौर में स्पेन की नूरिया लागोसटेरा को 6-3, 6-1 से पराजित किया। उल्लेखनीय है कि वोजनियास्की ने इस वर्ष छह खिताब जीते हैं। जीत के बाद वोजनियास्की ने कहा, "मैंने इस वर्ष छह खिताब जीते हैं जिनमें लगातार चौथी बार न्यू हैवन ओपन खिताब भी शामिल है। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं और जीत के क्रम को आगे भी जारी रखना चाहती हूं।" अजारेंका ने स्वीडन की जोहाना लार्सन को 6-1, 6-3 से मात दी। सेरेना ने सर्बिया की बोजाना जोवानोव्सकी को 6-1, 6-1 से शिकस्त दी जबकि इवानोविक ने रूस की सेनिया पेरवाक को 6-4, 6-2 से हराया। छठी वरीयता प्राप्त चीन की फ्रेंच ओपन चैम्पियन ली ना को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा है। ली ना को रोमानिया की सिमोना हालेप ने 6-2, 7-5 से हराया। सातवीं वरीयता प्राप्त इटली की शियावोन ने कजाकिस्तान की गालिना वोसकोवोएवा को 6-3, 1-6, 6-4 से शिकस्त दी। जर्मनी की पेटकोविक ने रूस की इकटेरिना बायचकोवा को 6-2, 6-2 से हराया जबकि 11वीं वरीयता प्राप्त येलेना यांकोविच ने अमेरिका की अलिसन रिस्के को 6-2, 6-0 से हराया। 15वीं वरीयता प्राप्त रूसी खिलाड़ी कुज्नेतसोवा ने इटली की सारा ईरानी को 7-5, 6-1 से पराजित किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लिएंडर पेस और महेश भूपति, अमेरिकी ओपन