विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2011

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को आठ विकेट से हराया

पोंटिंग और कप्तान क्लार्क के नाबाद अर्द्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में आठ विकेट से आसान जीत दर्ज की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हम्बनटोटा: अनुशासित गेंदबाजी के बाद रिकी पोंटिंग (90) और कप्तान माइकल क्लार्क (58) के नाबाद अर्द्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में आठ विकेट से आसान जीत दर्ज की। डग बोलिंजर की अगुवाई वाले अनुशासित आक्रमण से ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 208 रन पर समेट दिया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 38.2 ओवर में दो विकेट पर 211 रन बनाकर श्रीलंका को आसानी से हराया। पोंटिंग ने 106 गेंद का सामना करते हुए नाबाद 90 रन बनाए जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल था। क्लार्क ने भी 67 गेंद में नाबाद 58 रन जोड़े जिसमें चार चौके और दो छक्के जड़े थे। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये नाबाद 107 रन की साझेदारी की। सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन ने 43 रन का योगदान दिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती मैच में सात विकेट से जीत दर्ज की थी। इससे पहले बोलिंजर ने 10 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज को तेज गेंदबाज मिशेल जानसन और ब्रेट ली का पूरा सहयोग मिला जिन्होंने दो-दो विकेट हासिल किए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, विकेट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com