भारतीय नौका चालक स्वर्ण सिंह विर्क ने दक्षिण कोरियाई प्रतिद्वंद्वी को हराते हुए नौकायन के एकल वर्ग का रेपेचेज राउंड जीत लिया और लंदन ओलिंपिक के क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
भारतीय नौका चालक स्वर्ण सिंह विर्क ने दक्षिण कोरियाई प्रतिद्वंद्वी को हराते हुए नौकायन के एकल वर्ग का रेपेचेज राउंड जीत लिया और लंदन ओलिंपिक के क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की की।
शनिवार को हीट्स में चौथे स्थान पर रहने के बाद स्वर्ण को आज रेपेचेज राउंड में भाग लेना पड़ा। उन्होंने एटोन डार्नी राविंग सेंटर में आयोजित स्पर्धा में दो किलोमीटर की दूरी तय करने में सात मिनट 00.49 सेकंड का समय लिया।
पंजाब के इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने शनिवार को हीट्स में छह मिनट 54.04 सेकंड का समय लिया था। दक्षिण कोरियाई किम डांगयांग सात मिनट 03.91 सेकंड का समय निकालकर दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने भी मंगलवार को होने वाले क्वार्टरफाइनल के लिए जगह बनाई।
पांच नौका चालकों के मुकाबले में स्वर्ण ने शुरू से दबदबा बनाया और केवल किम ही उनके सामने चुनौती पेश कर पाए। 500 मीटर के निशान तक स्वर्ण ने आधी नौका की बढ़त बनाई हुई थी, जो 1,000 मीटर तक एक नौका की बढ़त हो गई। अंतिम 500 मीटर में किम ने स्वर्ण की बराबरी करने का आखिरी प्रयास किया, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और डेढ़ नौका से जीत दर्ज कर ली।
शनिवार को हीट्स में चौथे स्थान पर रहने के बाद स्वर्ण को आज रेपेचेज राउंड में भाग लेना पड़ा। उन्होंने एटोन डार्नी राविंग सेंटर में आयोजित स्पर्धा में दो किलोमीटर की दूरी तय करने में सात मिनट 00.49 सेकंड का समय लिया।
पंजाब के इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने शनिवार को हीट्स में छह मिनट 54.04 सेकंड का समय लिया था। दक्षिण कोरियाई किम डांगयांग सात मिनट 03.91 सेकंड का समय निकालकर दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने भी मंगलवार को होने वाले क्वार्टरफाइनल के लिए जगह बनाई।
पांच नौका चालकों के मुकाबले में स्वर्ण ने शुरू से दबदबा बनाया और केवल किम ही उनके सामने चुनौती पेश कर पाए। 500 मीटर के निशान तक स्वर्ण ने आधी नौका की बढ़त बनाई हुई थी, जो 1,000 मीटर तक एक नौका की बढ़त हो गई। अंतिम 500 मीटर में किम ने स्वर्ण की बराबरी करने का आखिरी प्रयास किया, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और डेढ़ नौका से जीत दर्ज कर ली।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं