बीजिंग खेलों में अपने ओलिंपिक पदार्पण के दौरान इंडोनेशिया के मारिया क्रिस्टीन यूलियांती के हाथों शिकस्त के बाद पदक से चूकी 22 वर्षीय साइना ने कहा, ‘‘यह (पदक जीतना) सभी भारतीयों और मेरे लिए सपना है। लेकिन मैं अपने ऊपर दबाव नहीं बनाना चाहती।’
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
ओलिंपिक पदक जीतना साइना नेहवाल का सपना है लेकिन यह दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी दबाव में नहीं आना चाहती और लंदन ओलिंपिक खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा में मिले ‘कड़े ड्रा’ के बावजूद वह आगे बढ़ने के लिए अपने अनुभव पर निर्भर हैं।
बीजिंग खेलों में अपने ओलिंपिक पदार्पण के दौरान इंडोनेशिया के मारिया क्रिस्टीन यूलियांती के हाथों शिकस्त के बाद पदक से चूकी 22 वर्षीय साइना ने कहा, ‘‘यह (पदक जीतना) सभी भारतीयों और मेरे लिए सपना है। लेकिन मैं अपने ऊपर दबाव नहीं बनाना चाहती।’
’दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी साइना अपने अभियान की शुरूआत स्विट्जरलैंड की सबरीना जैक्वेट के खिलाफ करेंगी लेकिन इसके बाद उन्हें सेमीफाइनल के सफर के दौरान हालैंड की याओ जेई और दो बार की आल इंग्लैंड चैम्पियन डेनमार्क की टाइन बाउन के रूप में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। साइना ने कहा कि उन्हें कुछ अच्छे मैचों की उम्मीद है।
साइना ने कहा, ‘‘ड्रा काफी मुश्किल लग रहा है। मैं पहले भी इनके खिलाफ खेली हूं और इन्होंने मुझे चुनौती दी थी। मुझे अच्छे मुकाबलों की उम्मीद है। लेकिन मैं एक बार में एक मैच पर ध्यान दे रही हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक खिलाड़ी के रूप में मेरा विकास हुआ है। यह मेरा दूसरा ओलिंपिक है और मैं अधिक राहत के साथ खेलना चाहती हूं और अधिक दबाव में नहीं खेलना चाहती।’’
बीजिंग खेलों में अपने ओलिंपिक पदार्पण के दौरान इंडोनेशिया के मारिया क्रिस्टीन यूलियांती के हाथों शिकस्त के बाद पदक से चूकी 22 वर्षीय साइना ने कहा, ‘‘यह (पदक जीतना) सभी भारतीयों और मेरे लिए सपना है। लेकिन मैं अपने ऊपर दबाव नहीं बनाना चाहती।’
’दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी साइना अपने अभियान की शुरूआत स्विट्जरलैंड की सबरीना जैक्वेट के खिलाफ करेंगी लेकिन इसके बाद उन्हें सेमीफाइनल के सफर के दौरान हालैंड की याओ जेई और दो बार की आल इंग्लैंड चैम्पियन डेनमार्क की टाइन बाउन के रूप में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। साइना ने कहा कि उन्हें कुछ अच्छे मैचों की उम्मीद है।
साइना ने कहा, ‘‘ड्रा काफी मुश्किल लग रहा है। मैं पहले भी इनके खिलाफ खेली हूं और इन्होंने मुझे चुनौती दी थी। मुझे अच्छे मुकाबलों की उम्मीद है। लेकिन मैं एक बार में एक मैच पर ध्यान दे रही हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक खिलाड़ी के रूप में मेरा विकास हुआ है। यह मेरा दूसरा ओलिंपिक है और मैं अधिक राहत के साथ खेलना चाहती हूं और अधिक दबाव में नहीं खेलना चाहती।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं