विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2016

ओलिंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने अपने पहलवान ब्वॉयफ्रेंड सत्यव्रत से की सगाई

ओलिंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने अपने पहलवान ब्वॉयफ्रेंड सत्यव्रत से की सगाई
रोहतक: रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पहलवान साक्षी मलिक की रविवार को अपने पहलवान ब्वॉयफ्रेंड सत्यव्रत कादियान से रोहतक स्थित निवास पर सगाई हुई. इस 24 वर्षीय महिला पहलवान ने मीडिया में सत्यव्रत के बारे में बात की थी.

सत्यव्रत के पिता सत्यवान पहलवान अर्जुन पुरस्कार विजेता हैं. उन्होंने कहा, 'यह निजी कार्यक्रम था. केवल लड़के और लड़की के पारिवारिक सदस्यों ने इसमें शिरकत की और यह बहुत बढ़िया रहा.' यह शगाई की रस्म साक्षी के घर पर रोहतक सेक्टर 4 में हुई. दोनों दिसंबर तक शादी के बंधन में बंध तक सकते हैं. अभी शादी की तारीख तय नहीं हुई हुई है. शगाई के अवसर पर दोनों के परिवार मौजूद थे.

सत्यव्रत 22 साल के हैं और साक्षी से दो साल छोटे हैं. वह अपने पिता के रोहतक के अखाड़े में ट्रेनिंग करते हैं और 2010 यूथ ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं. दोनों के बीच कुश्ती टूर्नामेंट के दौरान प्यार हुआ.

सत्यव्रत ने 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स ने सिल्वर मेडल जीता था. सत्यव्रत और साक्षी मलिक दोनों ही रेलवे में खेल कोटे से नौकरी करते हैं. साक्षी और सत्यव्रत का रिश्ता 2014 में कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद तय हो गया था.

सत्यव्रत के बारे में साक्षी कह चुकी हैं, 'वह बहुत सहयोग करता है और मेरे सपने को अपना सपना समझता है.'

- सुरेंदर सिंह साथ में भाषा इनपुट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
टाइगर वुड्स की कार पलटी, पांव गंभीर रूप से ज़ख्मी, ऑपरेशन हुआ
ओलिंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने अपने पहलवान ब्वॉयफ्रेंड सत्यव्रत से की सगाई
वर्ल्डकप क्वालीफायर में भारत ने एशियाई चैम्पियन कतर को ड्रॉ पर रोका
Next Article
वर्ल्डकप क्वालीफायर में भारत ने एशियाई चैम्पियन कतर को ड्रॉ पर रोका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com