विज्ञापन

महिला पहलवानों की सुरक्षा वापस ली गई? विनेश फोगाट के आरोप पर दिल्ली पुलिस का जवाब 

Vinesh Phogat on women wrestlers : विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस को लेकर आरोप लगाए तो हड़कंप मच गया. उनके आरोपों पर दिल्ली पुलिस का जवाब यहां जानें...

महिला पहलवानों की सुरक्षा वापस ली गई? विनेश फोगाट के आरोप पर दिल्ली पुलिस का जवाब 
विनेय़ फोगाट के आरोपों से दिल्ली पुलिस ने इन्कार किया है. (फाइल फोटो)

Vinesh Phogat's allegation : ओलंपियन विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस पर उन महिला पहलवानों की सुरक्षा वापस लेने का आरोप लगाया है जो आज भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ गवाही देंगी. दिल्ली पुलिस ने इस आरोप से इनकार किया है.

फोगट ने एक्स पर लिखा, "दिल्ली पुलिस ने उन महिला पहलवानों की सुरक्षा वापस ले ली है, जो अदालत में बृज भूषण के खिलाफ गवाही देने जा रही हैं." पूर्व पहलवान के ट्वीट का जवाब देते हुए, दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पहलवानों को प्रदान की गई सुरक्षा वापस नहीं ली गई है. हरियाणा पुलिस से भविष्य में जिम्मेदारी संभालने का अनुरोध करने का निर्णय लिया गया है, क्योंकि सुरक्षा प्राप्त लोग आम तौर पर वहीं रहते हैं. सुरक्षा में नियुक्त दिल्ली पुलिस के निजी सुरक्षा अधिकारियों ने इस निर्णय को गलत तरीके से समझा और पहलवानों की सुरक्षा के लिए बृहस्पतिवार को देरी से पहुंचे. इसे सुधार लिया गया है. लगातार सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है.''

इस बीच, पहलवानों ने दिल्ली की एक अदालत का दरवाजा खटखटाया, जिसने शहर पुलिस को तुरंत सुरक्षा कवर बहाल करने का निर्देश दिया. अदालत पहलवानों की ओर से पेश वरिष्ठ वकील रेबेका जॉन द्वारा दायर आवेदनों पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें दावा किया गया था कि उनकी सुरक्षा बुधवार रात को वापस ले ली गई थी. इसने पुलिस को आवेदकों की सुरक्षा वापस लेने के कारणों के संबंध में शुक्रवार तक विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट की भूमिपूजन के साथ शुरुआत, सबसे पहले बनेंगे रेलवे के लिए भवन
महिला पहलवानों की सुरक्षा वापस ली गई? विनेश फोगाट के आरोप पर दिल्ली पुलिस का जवाब 
"अब वो स्थिति नहीं, बहुत देर हो गई है": चिराग पासवान के साथ सुलह पर बोले पशुपति कुमार पारस
Next Article
"अब वो स्थिति नहीं, बहुत देर हो गई है": चिराग पासवान के साथ सुलह पर बोले पशुपति कुमार पारस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com