विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2012

ओलिंपिक पदक विजेताओं को मिलेगी कोचिंग की नौकरी : माकन

ओलिंपिक पदक विजेताओं को मिलेगी कोचिंग की नौकरी : माकन
खेलमंत्री अजय माकन ने कहा है कि सरकार 30वें ओलिंपिक खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को कोचिंग की नौकरियां देगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: खेलमंत्री अजय माकन ने कहा है कि सरकार 30वें ओलिंपिक खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को कोचिंग की नौकरियां देगी।

माकन ने भारतीय ओलिंपिक दल के सम्मान में इंडिया हाउस में आयोजित समारोह के मौके पर कहा, भारत सरकार ने सभी पूर्व और मौजूदा ओलिंपिक पदक विजेताओं को कोचिंग की नौकरियां देने का फैसला किया है। माकन ने उम्मीद जताई कि इस घोषणा से 81 सदस्यीय भारतीय दल को अच्छे प्रदर्शन की प्रेरणा मिलेगी क्योंकि उन्हें जिंदगीभर के लिए नौकरी का आश्वासन मिलेगा।

शुरुआती तौर पर उन्हें पुलिस के सहायक आयुक्त के समकक्ष वेतनमान मिलेगा। उनके प्रदर्शन के आधार पर जल्दी पदोन्नति भी होगी।

उन्होंने कहा, भारत में ओलिंपिक दल से काफी अपेक्षाएं हैं। पहली बार भारत के 81 खिलाड़ी ओलिंपिक में उतरे हैं और अपेक्षाओं की वजह भी यही है। पिछली बार भारत के 56 खिलाड़ी ओलिंपिक में थे। माकन ने कहा कि सरकार ने पिछले एक साल में खिलाड़ियों के अभ्यास पर 200 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

भारतीय उच्चायुक्त जैमिनी भगवती ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना दी। इस मौके पर अप्रवासी उद्योगपति लार्ड स्वराज पाल, नून प्रोडक्टस के संस्थापक अध्यक्ष लार्ड गुलाम नून, सांसद वीरेंद्र शर्मा और सीमा मलहोत्रा भी मौजूद थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ajay Makan On Olympics, Ajay Makan, अजय माकन, ओलिंपिक पर अजय माकन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com