विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2016

ओलिंपिक क्वॉलिफ़ाइंग बॉक्सिंग टूर्नामेंट : रियो से महज़ एक कदम दूर भारतीय बॉक्सर्स

ओलिंपिक क्वॉलिफ़ाइंग बॉक्सिंग टूर्नामेंट : रियो से महज़ एक कदम दूर भारतीय बॉक्सर्स
मनोज कुमार (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अज़रबैजान की राजधानी बाकु में चल रहे ओलिंपिक क्वॉलिफ़ाइंग बॉक्सिंग टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाज़ रियो का टिकट हासिल करने से महज़ एक कदम की दूरी पर पहुंच गए हैं। कॉमनवेल्थ खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बॉक्सर मनोज कुमार ने 64 किग्रा वर्ग के अंतिम 8 में जगह बना ली है। मनोज ने बुल्गारिया के इस्मेतोव एरिन को एक कड़े मुकाबले में 2-1 से हराया।

सुमित सांगवान ने 81 किलोग्राम वर्ग में क्वॉर्टर फ़ाइनल में जगह बनाई। सुमित ने अपने मंगोलिया के प्रतिद्वंद्वी सैंडागसुरेन इर्देनेबयार को एकतरफ़ा मैच में 3-0 से हरा दिया। ये दोनों ही रियो का टिकट बुक करने से अब महज़ एक कदम की दूरी पर हैं। सेमीफ़ाइनल में जगह बनाते ही इनकी रियो ओलिंपिक में जगह पक्की हो जाएगी। क्वॉर्टरफ़ाइनल मुकाबले गुरुवार को होने हैं जिसमें मनोज के सामने तज़ाकिस्तान का प्रतिद्वंद्वी होगा और सुमित का मुकाबला रूस के पेत्र खामुकोव से होगा। राष्ट्रीय बॉक्सिंग कोच गुरवख्श सिंह संधू के मुताबिक सुमित ने बेहद शांत स्वभाव के साथ मैच खेला और अपने दिमाग का इस्तेमाल किया जिससे वह मैच में हावी रहा।

इनके अलावा देवेंद्रो सिंह ने 49 किग्रा वर्ग में सेमीफ़ाइनल में पहुंच गए हैं। उन्हें उपलब्ध कोटा के आधार पर रियो का टिकट बुक कराने के लिए फ़ाइनल में जगह पक्की करनी होगी। मतलब, ये भी रियो के लिए क्वॉलिफ़ाई करने से एक कदम की दूरी पर हैं। विकास कृष्ण ने 75 किलोग्राम वर्ग में जॉर्जिया के वाचाताद्ज़े जाल को 3-0 से हराकर आख़िरी 8 खिलाड़ियों में जगह बना ली है।

भारत के लिए जहां अभी तक महज़ 56 किलोग्राम वर्ग में शिवा थापा ने ही रियो का टिकट पक्का किया है तो 100 देशों के करीब 400 बॉक्सर इस टूर्नामेंट में करीब 39 कोटा प्लेस पाने के लिए हिस्सा ले रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओलिंपिक क्वालिफ़ाइंग बॉक्सिंग टूर्नामेंट, मनोज कुमार, रियो ओलिंपिक 2016, Rio Olympic 2016, Boxer Manoj Kumar, Olympic Qualifying Boxing Tournament
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com