विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2023

मनोज कुमार की पोती मुस्कान के आगे फेल हैं बॉलीवुड हसीनाएं, दादा जैसी है दमदार पर्सनेलिटी, देखकर रह जाएंगे दंग 

इंडस्ट्री में भारत कुमार के नाम से मशहूर मनोज कुमार की पोती मुस्कान बहुत ही खूबसूरत हैं. मुस्कान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देख फैन्स हैरान रह गए हैं.

मनोज कुमार की पोती मुस्कान के आगे फेल हैं बॉलीवुड हसीनाएं, दादा जैसी है दमदार पर्सनेलिटी, देखकर रह जाएंगे दंग 
मनोज कुमार की बेटी हैं बेहद खूबसूरत
नई दिल्ली:

देशभक्ति पर बना 'है प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहां के गाता हूं...' गाना सदाबहार है. इस गाने को सुनते ही आज भी लोगों में जोश भर आता है. इस गाने में नजर आए अभिनेता मनोज कुमार को भारत कुमार के नाम से भी जाना जाता है. मनोज कुमार ने शशि गोस्वामी से शादी की थी, जिनसे उन्हें कुणाल और विशाल गोस्वामी नाम के दो बेटे हुए. हालांकि आज के इस पोस्ट में हम आपको मनोज कुमार के बेटे विशाल गोस्वामी की बेटी मुस्कान गोस्वामी से मिलवाने जा रहे हैं. मनोज कुमार की पोती खूबसूरती के मामले में किसी हीरोइन से कम नहीं है.

मनोज कुमार की पोती मुस्कान हाल ही में अपनी शादी को लेकर चर्चा में रही थीं. मुस्कान ने साल 2021 में निखिल ओहरी से मुंबई में शादी की थी, जो पेशे से एक बिजनेसमैन हैं. वेडिंग सूत्रा ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर मुस्कान की शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जो कि एक बार फिर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में मुस्कान के पति निखिल ओहरी भी नजर आ रहे हैं. मुस्कान दुल्हन के लिबास में गजब की खूबसूरत दिख रही हैं. फोटोज पर लोगों के रिएक्शन भी खूब आए हैं.

मनोज कुमार की पोती मुस्कान गोस्वामी को देखने के बाद लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए हैं. गौरतलब है कि मनोज कुमार का नाम अपने जमाने के सबसे हैंडसम एक्टर्स में भी शामिल था. ऐसे में लोग मुस्कान की खूबसूरती की तुलना उनके दादाजी से भी कर रहे हैं. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "लुक के मामले में पूरी अपने दादा पर गई है". तो एक अन्य ने लिखा है, "पर्सनालिटी दादा जैसी है". तो आपको कैसी लगीं मुस्कान गोस्वामी? हमें कमेंट कर जरूर बताएं. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Manoj Kumar, Manoj Kumar Granddaughter, Manoj Kumar Granddaughter Photo, Muskaan Goswami, Muskaan Goswami Photos, Vishal Goswami Daughter, मनोज कुमार की पोती, इंडस्ट्री का भारत कुमार, Manoj Kumar Films
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com