विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2016

एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर कायम हैं सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक

एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर कायम हैं सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक
नोवाक जोकोविक की फाइल फोटो
मैड्रिड: सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक सोमवार को जारी पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) द्वारा जारी वैश्विक रैंकिंग में पहले स्थान पर कायम हैं.

जोकोविक की झोली में इस समय 12900 अंक हैं. स्कॉटलैंड के एंडी मरे 10985 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि जापान के केई निशिकोरी चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. कनाडा के मिलोस राओनिक पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं.

स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका तीसरे स्थान पर हैं. विश्व के पूर्व सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के ही रोजर फेडरर नौवें स्थान पर हैं. इसी तरह एक समय फेडरर और जोकोविक के साथ विश्व टेनिस पर राज करने वाले स्पेन के राफेल नडाल छठे स्थान पर हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोवाक जोकोविक, टेनिस, एटीपी रैंकिंग, Novak Djokovic, Tennis, ATP Ranking
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com