नोवाक जोकोविच ने जर्मनी के महान टेनिस खिलाड़ी बोरिस बेकर को जनवरी में होने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपन से पहले अपना मुख्य कोच बनाया है।
सर्बिया के स्टार खिलाड़ी जोकोविच ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर इसकी घोषणा की। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी जोकोविच ने कहा, बोरिस के साथ काम करने के मौके को लेकर मैं बेहद उत्सुक हूं। उन्होंने कहा, वह महान खिलाड़ी हैं, ऐसा व्यक्ति, जिसे टेनिस की बेजोड़ जानकारी है और उनका अनुभव मुझे ग्रैंडस्लैम और अन्य टूर्नामेंटों से नई ट्रॉफियां जीतने में मदद करेगा।
छह बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन 46-वर्षीय बेकर ने कहा कि वह गौरवांवित हैं कि नोवाक ने अपना मुख्य कोच बनने के लिए उन्हें आमंत्रित किया। बेकर ने कहा, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा कि वह अपने लक्ष्य हासिल कर सकें और मुझे यकीन है कि हम एक साथ मिलकर शानदार चीजें हासिल कर सकते हैं।
वेबसाइट के मुताबिक बेकर, जोकोविच की कोचों की टीम का हिस्सा बनेंगे, जिसमें पहले से ही मारियन वाज्दा, मिलान अमानोविच और गेबहार्ड फिल ग्रिच शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं