विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2012

कठिन प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ करेंगे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन : नोब्स

सिंगापुर के बाद इटली पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय पुरुष हाकी टीम के मुख्य कोच माइकल नोब्स ने सोमवार को कहा कि उनकी टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कनाडा और पोलैंड जैसे कठिन प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ ओलिंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट के आगामी मैचों में
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: सिंगापुर के बाद इटली पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय पुरुष हाकी टीम के मुख्य कोच माइकल नोब्स ने सोमवार को कहा कि उनकी टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कनाडा और पोलैंड जैसे कठिन प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ ओलिंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट के आगामी मैचों में करेगी।

सिंगापुर को 15-1 से हराने के बाद भारत ने रविवार को इटली को 8-1 से मात दी। मैच के बाद नोब्स ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन यह हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं है। हमें अभी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की जरूरत भी नहीं है। हमने वह आने वाले कठिन मैचों के लिये बचाकर रखा है’ उन्होंने कहा कि टीम मैच दर मैच रणनीति बना रही है और आने वाले मैचों में भी लय बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।

तीन गोल करने वाले ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह ने भी कहा कि उन्होंने आगामी मैचों के लिये कुछ खास शाट बचाकर रखे हैं। उन्होंने कहा, मैं आज के अपने प्रदर्शन से खुश हूं लेकिन मैने आने वाले मैचों के लिये कुछ खास शाट बचाकर रखे हैं। कठिन टीमों के खिलाफ बेहतर तैयारी के साथ उतरने की जरूरत है और हम वही करेंगे।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Indian Hockey, Indian Coach, Nobes, भारतीय हॉकी, भारतीय कोच, नोब्स, ओलिंपिक क्वालीफायर, Olympic Qualifiers
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com