विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2012

ओलिंपिक में भारत के लिए पहला दिन निराशाजनक, कश्यप ने दी राहत

बैडमिंटन स्टार पी कश्यप के अलावा भारत के बाकी खिलाड़ियों के लिए लंदन ओलिंपिक में पहला दिन निराशाजनक रहा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: बैडमिंटन स्टार पी कश्यप के अलावा भारत के बाकी खिलाड़ियों के लिए लंदन ओलिंपिक में पहला दिन निराशाजनक रहा।

कश्यप ने बैडमिंटन स्पर्धा के पुरुष एकल वर्ग में पहले दौर में सीधे गेम में जीत दर्ज की। वहीं, वी दीजू और ज्वाला गुट्टा की मिश्रित युगल जोड़ी पहले ग्रुप मैच में हार गई। पुरुष तीरंदाजी टीम प्री क्वार्टरफाइनल चरण में ही प्रतियोगिता से बाहर हो गई। टेबल टेनिस में अंकिता दास पहले दौर में हार गई।

नौकायन में स्वर्ण सिंह एकल स्कल हीट में चौथे स्थान पर रहे लेकिन उन्हें रेपेचेज में दूसरा मौका मिलेगा।

इससे पहले एक विवाद भी पैदा हो गया जब उद्घाटन समारोह में ध्वजवाहक सुशील कुमार के साथ एक रहस्यमय महिला मार्चपास्ट में नजर आई। लाल कमीज और नीली पतलून पहने इस महिला के पूरे चक्कर में साथ रहने से भारतीय अधिकारी खासे खफा हैं और यह मसला आयोजकों के सामने उठाएंगे।

भारत के लिए दिन की शुरुआत खराब रही जब गुट्टा और दीजू की जोड़ी वेम्बले एरीना में शुरुआती ग्रुप मैच में तोंतोवी अहमद और ललियाना नातसीर की इंडोनेशियाई जोड़ी से महज 25 मिनट में 16-21, 12-21 से हार गई।

एकतरफा मुकाबले में ज्वाला और दीजू ग्रुप सी के इस मैच के दौरान एक बार भी बढ़त नहीं बना सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Olympics, ओलिंपिक में भारत, P. Kashyao, पी कश्यप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com