विज्ञापन
This Article is From May 28, 2016

निक किर्गियोस पर लगा फ्रेंच ओपन इतिहास का सबसे बड़ा जुर्माना

निक किर्गियोस पर लगा फ्रेंच ओपन इतिहास का सबसे बड़ा जुर्माना
निक किर्गियोस (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस पर फ्रेंच ओपन इतिहास का सबसे बड़ा जुर्माना लगा है। किर्गियोस ने तीसरे दौरे में रिचर्ड गास्केट के खिलाफ मैच में अपशब्द कहे जो साफ तौर पर रैफरी और टीवी पर सुने गए।

वीडियो फुटेज देखकर लगाया जुर्माना
21 साल के किर्गियोस पर फ्रेंच ओपन के अधिकारियों ने जांच के बाद यूएसडी 6,200 यानि 415686 रुपये का फाइन लगाया है। जांच कर रहे अधिकारियों ने वीडियो फुटेज को देखने के बाद किर्गियोस पर जुर्माना लगाया।

खराब व्यवहार के लिए चर्चित
चोट से परेशान किर्गियोस को कई बार अपने फ़ैन्स को 'मेरे बॉक्स में से हट जाओ, मैं थक गया हूं' कहते सुना गया। इससे पहले भी किर्गियोस अपने खराब व्यवहार के लिए चर्चा में रहे हैं। पिछले साल भी किर्गियोस ने रोजर्स कप में स्टेन वावरिंका के खिलाफ खेलते हुए मैच के दौरान उनकी गर्लफ्रेंड पर आपत्तिजनक कमेंट किया था। इसके बाद टेनिस जगत में उनकी खूब आलोचना हुई और एटीपी ने उन पर 10 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
निक किर्गियोस, जुर्माना, फ्रेंच ओपन, टेनिस, Nick Kyrgios, French Open, Fine
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com