ब्रिटेन के एंडी मरे ने रोजर फेडरर को 6-2, 6-1, 6-4 से हराकर ओलिंपिक पुरुष एकल स्पर्धा का स्वर्ण जीत लिया। इसके साथ ही उसने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी के हाथों विम्बलडन में मिली शिकस्त का बदला भी चुकता कर लिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
ब्रिटेन के एंडी मरे ने रोजर फेडरर को 6-2, 6-1, 6-4 से हराकर ओलिंपिक पुरुष एकल स्पर्धा का स्वर्ण जीत लिया। इसके साथ ही उसने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी के हाथों विम्बलडन में मिली शिकस्त का बदला भी चुकता कर लिया।
चार सप्ताह पहले इसी मैदान पर फेडरर ने मरे को हराकर विम्बलडन जीता था। मरे ने उसका बदला चुकता करते हुए सिर्फ एक घंटे 56 मिनट के भीतर फेडरर को हरा दिया।
फेडरर को एकल में पहला स्वर्ण जीतने से महरूम करने वाले मरे दोहरा स्वर्ण भी जीत सकते हैं। वह मिश्रित युगल फाइनल में लौरा रोबसन के साथ मैक्स मिरनई और विक्टोरिया अजारेंका के खिलाफ खेलेंगे।
फेडरर के हाथों तीन ग्रैंडस्लैम फाइनल हार चुके मरे शानदार फार्म में थे लेकिन उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि फाइनल इस कदर एकतरफा होगा। उन्होंने 2010 के बाद पहली बार फेडरर को हराया और 17 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन को किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे शर्मनाक हार की सौगात दी।
मरे ने कहा,‘यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी जीत में से है। विम्बलडन फाइनल की हार से उबरने का यह सबसे अच्छा तरीका था।’
फेडरर स्टानिस्लास वावरिंका के साथ बीजिंग ओलिंपिक 2008 में युगल का स्वर्ण जीत चुके हैं।
चार सप्ताह पहले इसी मैदान पर फेडरर ने मरे को हराकर विम्बलडन जीता था। मरे ने उसका बदला चुकता करते हुए सिर्फ एक घंटे 56 मिनट के भीतर फेडरर को हरा दिया।
फेडरर को एकल में पहला स्वर्ण जीतने से महरूम करने वाले मरे दोहरा स्वर्ण भी जीत सकते हैं। वह मिश्रित युगल फाइनल में लौरा रोबसन के साथ मैक्स मिरनई और विक्टोरिया अजारेंका के खिलाफ खेलेंगे।
फेडरर के हाथों तीन ग्रैंडस्लैम फाइनल हार चुके मरे शानदार फार्म में थे लेकिन उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि फाइनल इस कदर एकतरफा होगा। उन्होंने 2010 के बाद पहली बार फेडरर को हराया और 17 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन को किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे शर्मनाक हार की सौगात दी।
मरे ने कहा,‘यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी जीत में से है। विम्बलडन फाइनल की हार से उबरने का यह सबसे अच्छा तरीका था।’
फेडरर स्टानिस्लास वावरिंका के साथ बीजिंग ओलिंपिक 2008 में युगल का स्वर्ण जीत चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं