मुंबई के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने मैच में कोलकाता को हराने के बाद कहा कि उन्होंने कुछ विकेट जल्दी गंवाने के बावजूद हार नहीं मानी थी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता:
मुंबई इंडियन्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने के बाद कहा कि उन्होंने कुछ विकेट जल्दी गंवाने के बावजूद हार नहीं मानी थी क्योंकि ट्वेंटी-20 प्रारूप में कुछ भी हो सकता है। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 175 रन बनाए थे जिसके जवाब में मुंबई की टीम ने अंतिम गेंद पर पांच विकेट पर 178 रन बनाकर मैच जीत लिया। जेम्स फ्रेंकलिन ने 23 गेंद में नाबाद 45 रन की पारी खेली जबकि रायुडू (नाबाद 17) ने पारी की अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। तेंदुलकर ने मैच के बाद कहा, यह बेहतरीन मैच था। नतीजा भी हमारे लिए बेहतरीन रहा। हमारे बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और रायुडू तथा फ्रेंकलिन ने मैच को अंजाम तक पहुंचाया। खेल के इस प्रारूप में कुछ भी संभव है यही कारण है कि हमने हार नहीं मानी थी। उन्होंने कहा, अंतिम ओवर में भाग्य ने भी साथ दिया और हम लक्ष्य हासिल करने में सफल रहे। लगातार तीन हार के बाद जीतने दर्ज करने पर तेंदुलकर ने कहा कि दोबारा लय हासिल करना अहम था और इससे प्ले ऑफ से पूर्व मदद मिलेगी। उन्होंने साथ ही कहा कि हरभजन सिंह को तीसरे स्थान पर भेजने का फैसला भी सही रहा क्योंकि उनकी 30 रन की पारी से टीम को काफी मदद मिली।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुंबई इंडियन्स, कोलकाता, हार, मैच