वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में कोच्चि टस्कर्स की टीम ने मुम्बई इंडियंस को आठ विकेट से पराजित कर दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुम्बई:
वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के रोमांचक मुकाबले में कोच्चि टस्कर्स केरल की टीम ने मुम्बई इंडियंस को आठ विकेट से पराजित कर इस सत्र में पहली जीत का स्वाद चखा। इस जीत के साथ कोच्चि की टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है। मुम्बई इंडियंस द्वारा रखे गए 183 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए कोच्चि टस्कर्स केरल ने ब्रेंडन मैक्लम के 81 रनों और कप्तान माहेला जयवर्धने की 56 रनों की उपयोगी पारियों की बदौलत दो विकेट गंवाकर छह गेंद शेष रहते यह मैच जीत लिया। मैक्लम को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने अंतिम ओवरों में 11 गेंदों पर दो चौके तथा दो छक्कों की मदद से 25 रनों की तेज पारी खेल कोच्चि की जीत में अहम भूमिका निभाई। इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुम्बई की टीम ने कप्तान सचिन तेंदुलकर के आईपीएल में लगाए गए पहले शतक और अंबाती रायडू (53) की शानदार पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 182 रन बनाए थे। सचिन ने 66 गेंदों पर 12 चौके और तीन छक्के लगाए जबकि रायडू ने 33 गेंदों पर चार छक्के और तीन चौके जड़े। इससे पहले सचिन का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत योग 89 (नाबाद) था। टेस्ट मैचों में 51 शतक और एकदिवसीय मैचों में 49 शतक लगा चुके सचिन आईपीएल में शतक पूरा करने वाले पांचवें भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले मुरली विजय, मनीष पांडेय, यूसुफ पठान और पॉल वाल्थटी ने शतक लगाए हैं। अपने करियर में सिर्फ एक ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले सचिन आईपीएल एवं अन्य प्रथम श्रेणी ट्वेंटी-20 मैचों में 1717 रन बना चुके हैं। उनके नाम 12 अर्द्धशतक भी दर्ज हैं। इनमें से नौ अर्द्धशतक आईपीएल में लगाए गए हैं। सचिन अपनी इस 100 रनों की पारी के साथ आईपीएल के इस सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। सचिन ने सर्वाधिक रन बनाने की दौड़ में कोलकाता नाइट राइर्ड्स के जैक्स कैलिस (187) को पीछे छोड़ते हुए ओरेंज कैप अपने नाम किया। 183 रनों के पहाड़ सा लक्ष्य का पीछा करने के लिए कोच्चि की तरफ से ब्रेंडन मैक्लम और कप्तान माहेला जयवर्धने ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी की। पारी के 14वें ओवर में माहेला 56 रन के निजी योग पर हमवतन खिलाड़ी लसिथ मलिंगा की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। माहेला ने 36 गेंदों की पारी में नौ चौके लगाए। मैक्लम के रूप में कोच्चि को दूसरा झटका लगा वह भी मैच के 18 वें ओवर में। उन्हें भी मलिंगा ने क्लीन बोल्ड किया। मैक्लम ने आउट होने से पहले 60 गेंदों पर 10 चौके तथा दो छक्कों की मदद से 81 रनों की धुआंधारी पारी और अपनी टीम की जीत का आधार रखा। माहेला के आउट होने के बाद उनका स्थान लेने आए रवींद्र जडेजा ने ब्रेड हॉज के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और बिना कोई गलती किए अपनी टीम को टूर्नामेंट की पहली जीत दिलाई। जडेजा ने 11 गेंदों पर दो चौके तथा दो छक्के की मदद से 25 रनों की तेज पारी खेली जबकि हॉज ने सात गेंदों पर दो चौकों की मदद से 11 रन बनाए। मैच हारने के बाद मुम्बई इंडियंस के कप्तान सचिन ने कहा, "हमने जो स्कोर बनाया था वह काफी था लेकिन मैक्लम और जयवर्धने ने शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने हमसे यह मैच छीन लिया। वास्तव में उन्होंने बहुत अच्छा खेला। उनका क्षेत्ररक्षण भी बहुत अच्छा था। हमने फिल्डिंग अच्छी नहीं की। अच्छी फिल्डिंग की होती तो शायद यह परिणाम नहीं होता। हमें इस क्षेत्र में सुधार करने की जरूरत है।" विजयी कप्तान जयवर्धने ने कहा, "यह शानदार जीत है। हमें इस जीत की बहुत जरूरत थी। पिछले दो मैचों को हमने बहुत से गंवाया था। मैक्लम ने शानदार बल्लेबाजी की। टीम में अच्छे खिलाड़ी हैं और हम धीरे धीरे लय में आ रहे हैं।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सचिन, मुम्बई