 
                                            प्रतीकात्मक फोटो
                                                                                                                        - अपने देश में राजनीतिक दमन पर जताया था विरोध
- इथोपियाई दल को लेकर लौटे विमान में नहीं थे लिलेसा
- इथोपियाई अफसरों ने नहीं किया लिलेसा की उपलब्धि का जिक्र
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                आदिस अबाबा: 
                                        ओलिंपिक मैराथन के सिल्वर मेडलिस्ट फेयिसा लिलेसा रियो में विरोध दिखाने के लिए सजा नहीं मिलने के आश्वासन के बावजूद अपने देश इथोपिया नहीं लौटे. लिलेसा ने अपने देश में राजनीतिक दमन के खिलाफ रियो में विरोध किया था.
आदिस अबाबा में हवाई अड्डे पर मौजूद एएफपी के एक पत्रकार ने कहा कि लिलेसा सोमवार रात को इथोपिया की ओलिंपिक टीम को लेकर लौटे विमान में सवार नहीं थे. इथोपिया के खेल अधिकारियों ने टीम के सदस्यों को बधाई दी लेकिन लिलेसा की सिल्वर मेडल जीतने की उपलब्धि का कोई जिक्र नहीं किया और साथ ही खिलाड़ी के बारे में किसी सवाल का जवाब देने से भी इनकार कर दिया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                आदिस अबाबा में हवाई अड्डे पर मौजूद एएफपी के एक पत्रकार ने कहा कि लिलेसा सोमवार रात को इथोपिया की ओलिंपिक टीम को लेकर लौटे विमान में सवार नहीं थे. इथोपिया के खेल अधिकारियों ने टीम के सदस्यों को बधाई दी लेकिन लिलेसा की सिल्वर मेडल जीतने की उपलब्धि का कोई जिक्र नहीं किया और साथ ही खिलाड़ी के बारे में किसी सवाल का जवाब देने से भी इनकार कर दिया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        रियो ओलिंपिक, रियो ओलिंपिक 2016, फेयिसा लिलेसा, इथोपिया, Rio Olympics, Rio Olympics 2016, Feyisa Lilesa, Ethiopia
                            
                        