विज्ञापन
This Article is From May 22, 2012

नडाल ने जोकोविच को हराकर रोम मास्टर्स जीता

नडाल ने जोकोविच को हराकर रोम मास्टर्स जीता
राफेल नडाल ने सोमवार को बारिश से प्रभावित फाइनल मैच में दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को 7-5, 6-3 से हराकर रोम मास्टर्स का खिताब जीता।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रोम: राफेल नडाल ने सोमवार को बारिश से प्रभावित फाइनल मैच में दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को 7-5, 6-3 से हराकर रोम मास्टर्स का खिताब जीता।

नडाल का यह रोम मास्टर्स में छठा खिताब है। इससे उन्होंने पिछले साल जोकोविच के हाथों फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया। इस जीत का मतलब है कि नडाल फिर से रोजर फेडरर के स्थान पर दुनिया में दूसरे नंबर के खिलाड़ी बन जाएंगे। यही नहीं नडाल ने इसके साथ ही रविवार से पेरिस में होने वाले फ्रेंच ओपन के लिये भी अपना दावा मजबूत कर दिया।

इससे पहले कल मारिया शारापोवा ने चीन की ली ना को 4-6, 6-4, 7-6 से हराकर महिला वर्ग का खिताब जीता था। इस मैच में भी बारिश से व्यवधान पड़ा था जबकि पुरुषों का फाइनल मैच एक दिन के लिये टाल देना पड़ा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Masters Cup, Rafael Nadal, Novak Djokovic, मास्टर्स कप, राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com