सानिया मिर्जा के साथ मार्टिना हिंगिस (फाइल फोटो)
मेलबर्न:
स्विस टेनिस स्टार मार्टिना हिंगिस महिला युगल रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई हैं। हिंगिस को इस क्रम पर अपनी जोड़ीदार सानिया मिर्जा का साथ मिला है। हिंगिस इससे पहले 15 साल पूर्व नम्बर-1 कुर्सी पर पहुंची थीं। उस समय भी वह युगल खिलाड़ी के तौर पर अपनी सफलता के शीर्ष पर थीं।
सानिया के साथ हिंगिस ने एक साल में 11 ट्रॉफियां जीती हैं। इस साल ये दोनों दो खिताब जीत चुकी हैं। इस जोड़ी ने बीते दिन सिडनी इंटरनेशनल टूर्नामेंट का ताज हासिल किया था।
हिंगिस शीर्ष पर रहते हुए 36वां सप्ताह शुरू करेंगी जबकि सानिया नम्बर-1 पर रहते हुए 41वें सप्ताह की सफलता का लुत्फ लेंगी। हिंगिस इससे पहले छह मौकों पर 35 सप्ताह तक शीर्ष पर रही हैं।
सानिया और हिंगिस जोड़ी बनने के बाद से लगातार 30 मैच जीत चुकी हैं। इस दौरान दोनों ने साथ खिताब जीते हैं, जिसमें अमेरिकी ओपन के रूप में एक ग्रैंड स्लैम भी शामिल है।
सानिया के साथ हिंगिस ने एक साल में 11 ट्रॉफियां जीती हैं। इस साल ये दोनों दो खिताब जीत चुकी हैं। इस जोड़ी ने बीते दिन सिडनी इंटरनेशनल टूर्नामेंट का ताज हासिल किया था।
हिंगिस शीर्ष पर रहते हुए 36वां सप्ताह शुरू करेंगी जबकि सानिया नम्बर-1 पर रहते हुए 41वें सप्ताह की सफलता का लुत्फ लेंगी। हिंगिस इससे पहले छह मौकों पर 35 सप्ताह तक शीर्ष पर रही हैं।
सानिया और हिंगिस जोड़ी बनने के बाद से लगातार 30 मैच जीत चुकी हैं। इस दौरान दोनों ने साथ खिताब जीते हैं, जिसमें अमेरिकी ओपन के रूप में एक ग्रैंड स्लैम भी शामिल है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सानिया मिर्जा, मार्टिना हिंगिस, युगल रैंकिंग, स्विस टेनिस स्टार, Sania Mirza, Martina Hingis, Doubles Ranking, Swiss Tennis Star