शारापोवा ने दुनिया के पूर्व नंबर एक और आठ बार के ग्रैंडस्लैम विजेता जिमी कोनर्स को अपना कोच नियुक्त किया है। एक दिन पहले शारापोवा ने अपने पिछले कोच थॉमस हाग्सटेड से नाता तोड़ लिया था।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                पेरिस: 
                                        दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी रूस की मारिया शारापोवा ने दुनिया के पूर्व नंबर एक और आठ बार के ग्रैंडस्लैम विजेता जिमी कोनर्स को अपना नया कोच नियुक्त किया है। इससे एक दिन पहले शारापोवा ने अपने पिछले कोच थॉमस हाग्सटेड से नाता तोड़ लिया था।
दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी शारापोवा ने अपनी वेबसाइट पर कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि जिमी कोनर्स मेरे नए कोच होंगे। मैं काफी सालों से जिमी को जानती हूं और 2008 में ऑस्ट्रेलिया ओपन से पहले भी हमने कुछ समय साथ काम किया था।
शारापोवा 2010 से स्वीडन के 49-वर्षीय हाग्सटेड के साथ जुड़ी थी। इस दौरान 2012 में फ्रेंच ओपन जीतकर शारापोवा ने करियर ग्रैंडस्लैम भी पूरा किया।
                                                                        
                                    
                                दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी शारापोवा ने अपनी वेबसाइट पर कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि जिमी कोनर्स मेरे नए कोच होंगे। मैं काफी सालों से जिमी को जानती हूं और 2008 में ऑस्ट्रेलिया ओपन से पहले भी हमने कुछ समय साथ काम किया था।
शारापोवा 2010 से स्वीडन के 49-वर्षीय हाग्सटेड के साथ जुड़ी थी। इस दौरान 2012 में फ्रेंच ओपन जीतकर शारापोवा ने करियर ग्रैंडस्लैम भी पूरा किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं