मलिंगा ने आईपीएल में अब तक खेले 37 मैचों में 59 विकेट हासिल किए हैं। इससे पहले आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड आरपी सिंह के नाम था।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मोहाली:
मुम्बई इंडियन्स के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अब तक के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने कोच्चि टस्कर्स के तेज गेंदबाज आरपी सिंह को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया। यही नहीं आईपीएल के किसी एक सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम कर लिया है। मलिंगा ने आईपीएल में अब तक खेले 37 मैचों में 15.35 की औसत से कुल 59 विकेट हासिल किए हैं। इससे पहले आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड सिंह के नाम था। सिंह ने 53 मैचों में 28.82 की औसत से आईपीएल में अब तक 58 विकेट हासिल किए हैं। आईपीएल के किसी संस्करण में 25 से अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी मलिंगा के नाम हो गया है। मलिंगा ने आईपीएल-4 में अब तक खेले 11 मैचों में 9.61 की औसत से 26 विकेट हासिल किए है। इससे पहले यह रिकॉर्ड भी सिंह के नाम था। सिंह ने आईपीएल के दूसरे संस्करण में 16 मैचों में खेलते हुए 18.13 की औसत से 23 विकेट हासिल किए थे। आईपीएल के पहले संस्करण में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहैल तनवीर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 11 मैचों में 12.09 की औसत से सर्वाधिक 22 विकेट हासिल किए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईपीएल-4, लसिथ मलिंगा, रुद्र प्रताप सिंह