
तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा लंबे अरसे से श्रीलंका टीम से बाहर चल रहे थे (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऑस्ट्रेलिया में श्रीलंका को तीन टी20 की सीरीज खेलनी है
17 फरवरी से प्रारंभ होगा टीम का यह दौरा
दिनेश चंडीमल को टीम में नहीं चुना गया
गौरतलब है कि मलिंगा वर्ल्डकप के पहले से घुटने की चोट से जूझ रहे थे. इसके ठीक होने के बाद वह डेंगू की चपेट आ गए. उनकी वापसी से निश्चित तौर पर श्रीलंकाई टीम को राहत मिलेगी.
श्रीलंका की टीम : उपुल थरंगा (कप्तान), निरोशान डिकवेला (विकेटकीपर), असेला गुणारत्ने, दिलशान मुनावीरा, कुशल मेंडिस, मिलिंदा श्रीवर्धने, सचिथ पाथिराना, चमारा कापुगेदरा, सीकुगे प्रसन्ना, नुवान कुलासेकरा, इसुरू उदाना, दासुन सनाका, लक्षण संदकन, लसिथ मलिंगा, विक्रम संजय.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
श्रीलंका क्रिकेट टीम, उपुल थरंगा, लसिथ मलिंगा, ऑस्ट्रेलिया दौरा, Upul Tharanga, Sri Lanka Team, Australia Tour, Lasith Malinga