
लसिथ मलिंगा की फाइल तस्वीर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मलिंगा ने पिछले साल प्लेयर्स ड्राफ्ट से चोट की वजह से नाम वापस ले लिया था
इस साल आईपीएल में भी चोट की वजह से बीच में ही बाहर हो गए थे मलिंगा
न्यूजीलैंड के मैक्कलम और इंग्लैंड के मॉर्गन PSL से पहले ही जुड़ चुके हैं
श्रीलंका टी-20 टीम को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2014 में चैंपियन बनाने वाले मलिंगा ने पिछले साल प्लेयर्स ड्राफ्ट से चोट की वजह से नाम वापस ले लिया था। मलिंगा इस साल आईपीएल में भी चोट की वजह से बीच में ही बाहर हो गए थे। उन्हें पिछले साल वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच में चोट लगी थी, जिसके बाद वह फिटनेस हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। चोट की वजह से ही मलिंगा को श्रीलंकाई टी-20 टीम की कप्तानी भी छोड़नी पड़ी थी। मलिंगा ने 221 टी-20 मैचों में 299 विकेट लिए हैं।
वहीं अफ्रीकी टीम के ऑल-राउंडर मॉर्कल गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करने का माद्दा रखते हैं। मॉर्कल का टी-20 में शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने 287 मैचों में 230 विकेट लेने के साथ-साथ 3767 रन भी बनाए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लसिथ मलिंगा, एल्बी मॉर्केल, पाकिस्तान सुपर लीग, क्रिकेट, Lasith Malinga, Albie Morkel, Pakistan Super League, Cricket